उज्जैन. राजस्थान के जयपुर से विधायक और संत बालमुकुंद आचार्य ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन अर्चन किया. उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद आचार्य बालमुकुंद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, '' जय महाकाल, मैं अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान का अध्यक्ष हूं और इस नाते देवी देवताओं के दर्शन का स्वभाव है. मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं, जो कि कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर चुका हूं और सिंहस्थ में लगभग सवा माह बाबा महाकाल की इस नगरी में गुजर चुका हूं.''
महाकाल लोक देखकर ये बोले बालमुकुंद आचार्य
महाकाल लोक देखकर विधायक और संत बालमुकुंद आचार्य ने कहा, '' इस लोक को देखकर मैं काफी आनंदित हूं. ऐसा लगता है जैसे कि महाकाल के लिए इसे कैलाश पर्वत की तरह बनाया गया है.'' संत बालमुकुंद आचार्य ने महाकाल लोक के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री सनातन व तिरंगे को एकसाथ लेकर जो कार्य कर रहे हैं, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.
Read more - 'मध्य प्रदेश तो उज्जैन से चल रहा है', बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे नरोत्तम मिश्रा का बयान |
उज्जैन का परिवर्तन देखने लायक
संत बालमुकुंद आचार्य ने पत्रकारों से आगे कहा, '' उज्जैन में कुम्भ के दौरान मैं यहां सवा महीने रहा हूं, आज उस समय के बाद यहां आया हूं. मैंने देखा कि यहां बहुत कुछ परिवर्तन हुआ है और शिवलोक देखकर तो आनंदित हो गया हूं. मध्यप्रदेश मध्य भारत की बीजेपी सरकार और मुख्य मंत्री मोहन यादव की पूरी टीम को भी में बहुत बधाई और शुभकामना प्रेषित करता हूं.'' आचार्य बालमुकुंद ने आगे कहा, '' मंदिर कमेटी मंदिर का, प्रशासन का, मंदिर के सेवादार, मंदिर के पुरोहित, पुजारी उन सब भी मेरा प्रणाम है कि आपने लाखों भक्तों के लिए जो व्यवस्था कर रखी वह बहुत सुंदर व्यवस्थाएं हैं. मैं इस शिवलोक में महाकालेश्वर महादेव की सेवा में समर्पित सभी सेवादारों को प्रणाम करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद देता हूं.''