महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप गाड़ी से 3 करोड़ 80 लाख की नकली नकदी बरामद की. पुलिस के मुताबिक नकली नकदी को तस्कर सारंगगढ़ और रायपुर में खपाने की तैयारी में थे. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुखबिर ने बताया था कि नेशनल हाईवे नंबर 53 से एक संदिग्ध पिकअप वाहन गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर सरायपाली आने और जाने वाले रास्ते को सील कर दिया. जैसे ही संदिग्ध वाहन मौके पर पहुंचा पुलिस ने उसे ड्राइवर सहित उसे दबोच लिया. गाड़ी की चेकिंग की गई तो प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर नोटों के बंडल रखे गए थे.
3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद: मुखबिर के बताए गए वाहन को जब पुलिस ने रुकवाकर चेक किया तो उसमें से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट मिले. नकली नोटों को जखीरे को प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखा गया था. जिस वक्त पुलिस ने पिकअप वाहन को पकड़ा उस वक्त गाड़ी में एक ही शख्स सवार था. गाड़ी चला रहे ड्राइवर का नाम पुलिस ने अरुण सिदार बताया. पुलिस अब पकड़े गए शख्स सिदार से ये पता कर रही है कि नकली नोट वो कहां से लेकर आ रहा था. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि नकली नोटों को किसके हवाले करना था. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर बस एक मोहरा था, नकली नोटों के पीछे असली खिलाड़ी कोई और है. पुलिस ने नोटों से भरे जिस प्लास्टिक की बोरी को पकड़ा उसमें 500 के नकली नोटों के बंडल थे. बोरी में कुल 760 बंडल मिले हैं जो कि 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट हैं.
महासमुंद तस्करों का फेवरट इलाका रहा है: महासमुंद का जो इलाका है वो ओडिशा के बार्डर से लगता है. नशे के तस्कर से लेकर अपराधी तक यहां से आसानी से पार हो जाते हैं. पुलिस भी ये मानती है कि बार्डर एरिया होने के चलते यहां तस्कर सक्रिय रहते हैं. कई बार पुलिस को अपराधियों और तस्करों की सूचना मिल जाती है कई बार उनका सूचना तंत्र फेल हो जाता है. पुलिस जरुर इस बार अपनी सफलता पर अपनी ही पीठ थपथपा रही है.