मलप्पुरम: नीलमपुर के पास पोथुकल्लू के अनकल्लू इलाके में भूकंप के साथ 'विस्फोट जैसी' आवाजें सुनने के बाद 280 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. यह घटना मंगलवार रात करीब 9.15 बजे हुई. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने एक किलोमीटर के दायरे में दो बार ऐसी आवाजे सुनीं.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात 85 परिवारों के 287 लोगों को स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि पहली आवाज रात 9.15 बजे सुनी गई, उसके बाद रात 10.15 बजे और 10.45 बजे दो और आवाजे सुनी गई. साथ ही हल्के झटके भी महसूस किए गए.
इस दौरान जोरदार धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि कंपन के कारण इलाके के कुछ घरों में दरारें आ गई. कुछ घरों के आंगन में भी दरारें देखी गई. इलाके के सैकड़ों लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, ग्राम अधिकारी और पंचायत सदस्य मौके पर पहुंच गए. वार्ड सदस्य नासर ने बताया कि लोग देर रात तक अपने घर जाने से हिचक रहे थे. वे डरे हुए नजर आ रहे थे. उनके मन में इस बात का डर सता रहा था कि घर जाने के बाद कोई बड़ी त्रासदी न हो जाए. ये सोचकर सड़क और अन्य खुली जगहों पर जमा हो गए. बुधवार सुबह से ही ग्रामीण अपने घरों को लौटे.