ETV Bharat / bharat

पेट्रोल पंप से लीकेज के बाद हैंडपंप के बोर में लगी आग, तीन लोग घायल - Explosion in hand pump bore - EXPLOSION IN HAND PUMP BORE

Explosion in hand pump bore. झारखंड के पलामू में पेट्रोल पंप से रिसाव के बाद चापाकल के बोर में आग लग गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए.

Explosion in hand pump bore
छतरपुर थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 4:16 PM IST

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में पेट्रोल पंप से लीकेज के बाद हैंडपंप के बोर में आग लग गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना पलामू जिले के पालमपुर छतरपुर थाना क्षेत्र में घटी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

मामले की जांच की जा रही है. छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 98 पर पेट्रोल पंप के पास संजय साव नामक व्यक्ति अपने हैंडपंप के बोर में समरसेबल डलवा रहे थे, इसी दौरान आग लग गई. इस घटना में मालिक संजय साव, कुंदन यादव और मंसूर अंसारी नामक व्यक्ति घायल हो गए हैं.

छतरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजित प्रजापति ने बताया कि आशंका है कि पेट्रोल पंप से लीकेज के बाद बोर में आग लगी है. पिछले 15 दिनों से संजय साव के हैंडपंप से डीजल और पेट्रोल की गंध आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराई. बाद में संजय साव बोरवेल में समरसेबल डलवाना चाहते थे. गुरुवार को संजय साव बोरवेल में समरसेबल डलवा रहे थे, इसी दौरान आग लग गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में पेट्रोल पंप से लीकेज के बाद हैंडपंप के बोर में आग लग गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना पलामू जिले के पालमपुर छतरपुर थाना क्षेत्र में घटी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

मामले की जांच की जा रही है. छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, छतरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 98 पर पेट्रोल पंप के पास संजय साव नामक व्यक्ति अपने हैंडपंप के बोर में समरसेबल डलवा रहे थे, इसी दौरान आग लग गई. इस घटना में मालिक संजय साव, कुंदन यादव और मंसूर अंसारी नामक व्यक्ति घायल हो गए हैं.

छतरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजित प्रजापति ने बताया कि आशंका है कि पेट्रोल पंप से लीकेज के बाद बोर में आग लगी है. पिछले 15 दिनों से संजय साव के हैंडपंप से डीजल और पेट्रोल की गंध आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराई. बाद में संजय साव बोरवेल में समरसेबल डलवाना चाहते थे. गुरुवार को संजय साव बोरवेल में समरसेबल डलवा रहे थे, इसी दौरान आग लग गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें: पलामू में विस्फोट! तीन बच्चे समेत चार की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी - Children died in explosion

यह भी पढ़ें: पलामू में विस्फोट मामला : 20 रुपए का पाइप बना पांच लोगों की मौत का कारण - Blast In Palamu

यह भी पढ़ें: पलामू में विस्फोट मामला: एफएसएल की रिपोर्ट से खुलेंगे राज, पांच मौत का जिम्मेदार कौन? - Palamu Blast Case

Last Updated : Jun 13, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.