ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को मिल रही 9 सीटें, कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं 2 सीट - EXIT POLL LIVE 2024 - EXIT POLL LIVE 2024

तमाम मीडिया चैनलों की ओर से जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस पार्टी को एग्जिट पोल के आंकड़ों में 2 सीटों पर जीतते हुए दिखाया गया है.

EXIT POLL 2024
एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की बल्ले बल्ले (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:20 PM IST

रायपुर: सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े मीडिया चैनलों के माध्यम से सबके सामने आ गए हैं. ज्यादातर न्यूज चैनलों ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है. जबकी कांग्रेस को दो सीटों पर विजयी दिखाया गया है. हालाकि ये एग्जिट पोल के नतीजे हैं और वास्तविक नतीजे आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि विजयश्री किस पार्टी के माथे पर तिलक लगाती है.

EXIT POLL 2024
एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की बल्ले बल्ले (ETV Bharat)

IBC 24 के एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही 9 सीटें: न्यूज चैनल IBC 24 के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 सीटों पर विजयी दिखाया गया है. कांग्रेस को दो सीटों पर विजय मिलने की संभावना जताई गई है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को 9 सीटों पर विजय मिली थी. कांग्रेस को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था. आज के एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो कमोबेश 2019 के ही आंकड़े 2024 में भी रहने की संभावना है. एक सीट आगे या एक सीट पीछे होने की गुंजाइश जरूर हो सकती है.

न्यूज 18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल: न्यूज 18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकी कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान चैनल ने जताया है.

न्यूज 24 - टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल: न्यूज 24 और टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी के जीत दर्ज करने का अनुमान लगाया गया है. न्यूज 24 - टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता खुलने की भी उम्मीद नहीं जताई गई है.

आज तक एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल: आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को 10 से 11 सीटें जीतते हुए बताया गया है जबकी कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलते हुए दिखाया गया है.

एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस की प्रतिक्रिया: एग्जिट पोल के आने से पहले बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बड़ा दावा किया है. मंडावी ने कहा है कि जनता बदलाव चाहती है. देश भी बदलाव के मूड में है. बस्तर की जनता कांग्रेस के साथ है. विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने वाली है.

न्यूज 24 - टुडे चाणक्या

बीजेपी - 11 सीट

कांग्रेस - 0

अन्य - 0

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया

बीजेपी - 10 से 11 सीट

कांग्रेस - 0 से 1 सीट

अन्य - 0

न्यूज 18 एमपी/सीजी एग्जिट पोल

बीजेपी - 9 से 11 सीट

कांग्रेस - 0 से 2 सीट

अन्य - 0

एबीपी C वोटर्स एग्जिट पोल

बीजेपी - 10 से 11 सीट

कांग्रेस - 0 से 1

JAN KI BAAT

बीजेपी - 11

कांग्रेस - 0

अन्य - 0

न्यूज नेशन एग्जिट पोल

बीजेपी - 10

कांग्रेस - 1

अन्य - 0

TIMES NOW - ETG

बीजेपी - 10

कांग्रेस - 1

अन्य - 0

इंडिया टीवी - CNX

बीजेपी - 10 से 11

कांग्रेस - 0 से 1

अन्य - 0

जी न्यूज

बीजेपी - 10 से 11

कांग्रेस - 0 से 1

अन्य - 0

जानिए एग्जिट पोल क्या होता है: एग्जिट पोल वोट डालने के ठीक बाद मतदाताओं से साक्षात्कार करके और उनकी राय लेने के बाद एक सैंपल सर्वे किया जाता है. सैंपल सर्वे के आधार पर एक निष्कर्ष तैयार किया जाता है कि चुनाव के परिणाम किसके पक्ष में जा रहे हैं. एग्जिट पोल में ये दावा भी किया जाता है कि उनके एग्जिट पोल के नतीजे में कुछ मार्जिन ऑफ एरर हो सकता है.

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 : दक्षिण के राज्यों पर रहेगी नजर - lok sabha Election 2024 exit poll
थोड़ी देर में जारी होगा एग्जिट पोल, ईटीवी भारत पर मिलेगी पल-पल की अपडेट - Lok Sabha Election 2024 Exit Poll
एग्जिट पोल से पहले सामने आया 10 सट्टा बाजारों का अनुमान, BJP की बढ़ सकती है चिंता - Lok Sabha Election

रायपुर: सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े मीडिया चैनलों के माध्यम से सबके सामने आ गए हैं. ज्यादातर न्यूज चैनलों ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है. जबकी कांग्रेस को दो सीटों पर विजयी दिखाया गया है. हालाकि ये एग्जिट पोल के नतीजे हैं और वास्तविक नतीजे आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि विजयश्री किस पार्टी के माथे पर तिलक लगाती है.

EXIT POLL 2024
एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की बल्ले बल्ले (ETV Bharat)

IBC 24 के एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही 9 सीटें: न्यूज चैनल IBC 24 के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 सीटों पर विजयी दिखाया गया है. कांग्रेस को दो सीटों पर विजय मिलने की संभावना जताई गई है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को 9 सीटों पर विजय मिली थी. कांग्रेस को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था. आज के एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो कमोबेश 2019 के ही आंकड़े 2024 में भी रहने की संभावना है. एक सीट आगे या एक सीट पीछे होने की गुंजाइश जरूर हो सकती है.

न्यूज 18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल: न्यूज 18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकी कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान चैनल ने जताया है.

न्यूज 24 - टुडे चाणक्या का एग्जिट पोल: न्यूज 24 और टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी के जीत दर्ज करने का अनुमान लगाया गया है. न्यूज 24 - टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता खुलने की भी उम्मीद नहीं जताई गई है.

आज तक एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल: आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को 10 से 11 सीटें जीतते हुए बताया गया है जबकी कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलते हुए दिखाया गया है.

एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस की प्रतिक्रिया: एग्जिट पोल के आने से पहले बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बड़ा दावा किया है. मंडावी ने कहा है कि जनता बदलाव चाहती है. देश भी बदलाव के मूड में है. बस्तर की जनता कांग्रेस के साथ है. विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने वाली है.

न्यूज 24 - टुडे चाणक्या

बीजेपी - 11 सीट

कांग्रेस - 0

अन्य - 0

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया

बीजेपी - 10 से 11 सीट

कांग्रेस - 0 से 1 सीट

अन्य - 0

न्यूज 18 एमपी/सीजी एग्जिट पोल

बीजेपी - 9 से 11 सीट

कांग्रेस - 0 से 2 सीट

अन्य - 0

एबीपी C वोटर्स एग्जिट पोल

बीजेपी - 10 से 11 सीट

कांग्रेस - 0 से 1

JAN KI BAAT

बीजेपी - 11

कांग्रेस - 0

अन्य - 0

न्यूज नेशन एग्जिट पोल

बीजेपी - 10

कांग्रेस - 1

अन्य - 0

TIMES NOW - ETG

बीजेपी - 10

कांग्रेस - 1

अन्य - 0

इंडिया टीवी - CNX

बीजेपी - 10 से 11

कांग्रेस - 0 से 1

अन्य - 0

जी न्यूज

बीजेपी - 10 से 11

कांग्रेस - 0 से 1

अन्य - 0

जानिए एग्जिट पोल क्या होता है: एग्जिट पोल वोट डालने के ठीक बाद मतदाताओं से साक्षात्कार करके और उनकी राय लेने के बाद एक सैंपल सर्वे किया जाता है. सैंपल सर्वे के आधार पर एक निष्कर्ष तैयार किया जाता है कि चुनाव के परिणाम किसके पक्ष में जा रहे हैं. एग्जिट पोल में ये दावा भी किया जाता है कि उनके एग्जिट पोल के नतीजे में कुछ मार्जिन ऑफ एरर हो सकता है.

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 : दक्षिण के राज्यों पर रहेगी नजर - lok sabha Election 2024 exit poll
थोड़ी देर में जारी होगा एग्जिट पोल, ईटीवी भारत पर मिलेगी पल-पल की अपडेट - Lok Sabha Election 2024 Exit Poll
एग्जिट पोल से पहले सामने आया 10 सट्टा बाजारों का अनुमान, BJP की बढ़ सकती है चिंता - Lok Sabha Election
Last Updated : Jun 1, 2024, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.