ETV Bharat / bharat

प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग की पाकिस्तान में हो रही तारीफ, पूर्व मंत्री बोले- नेहरू की पोती से यही उम्मीद कर सकते हैं? - PRIYANKA GANDHI PALESTINE BAG

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की आलोचना भी कर चुकी हैं.

PRIYANKA GANDHI PALESTINE BAG
प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग की चर्चा (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

हैदराबाद: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखे बैग की चर्चा काफी हो रही है. वह सोमवार को यह बैग लेकर संसद पहुंची थीं. देश में एकतरफ जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है.

प्रियंका गांधी की तारीफ की
फवाद चौधरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी ने अपनी धाक जमाई है, यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई.

फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची
संसद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आई थीं. इससे साफ समझा जा सकता है कि वह फिलिस्तीन के समर्थन में हैं. बता दें, प्रियंका गांधी समय-समय पर इजरायल की गाजा पर कार्रवाई को लेकर बयान देती रहती हैं. बैग की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें तरबूज जैसे प्रतीक बने थे, जिसे एकजुटता का निशान माना जाता है. फिलिस्तीन के निवासी अपनी एकजुटता दिखाने के लिए तरबूज की फोटो का इस्तेमाल करते हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने बोला हमला
वहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे को निशाना बनाते हुए प्रियंका पर हमला बोला. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. इसी वजह से हर चुनाव में उनकी करारी हार हो रही है. इससे पहले प्रियंका गांधी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना भी कर चुकी हैं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं, भाजपा ने उठाए सवाल - PRIYANKA GANDHI

हैदराबाद: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखे बैग की चर्चा काफी हो रही है. वह सोमवार को यह बैग लेकर संसद पहुंची थीं. देश में एकतरफ जहां इसका विरोध हो रहा है, वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है.

प्रियंका गांधी की तारीफ की
फवाद चौधरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी ने अपनी धाक जमाई है, यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई.

फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची
संसद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर आई थीं. इससे साफ समझा जा सकता है कि वह फिलिस्तीन के समर्थन में हैं. बता दें, प्रियंका गांधी समय-समय पर इजरायल की गाजा पर कार्रवाई को लेकर बयान देती रहती हैं. बैग की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें तरबूज जैसे प्रतीक बने थे, जिसे एकजुटता का निशान माना जाता है. फिलिस्तीन के निवासी अपनी एकजुटता दिखाने के लिए तरबूज की फोटो का इस्तेमाल करते हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने बोला हमला
वहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे को निशाना बनाते हुए प्रियंका पर हमला बोला. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. इसी वजह से हर चुनाव में उनकी करारी हार हो रही है. इससे पहले प्रियंका गांधी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना भी कर चुकी हैं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी 'फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं, भाजपा ने उठाए सवाल - PRIYANKA GANDHI

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.