बेंगलुरु: शहर के एक रेस्टोरेंट में बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले उसी रेस्टोरेंट में काम करता था. वेतन नहीं मिलने के चलते उसने बम की झूठी सूचना दी. जानकारी के अनुसार महादेवपुर पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में बम होने की अफवाह फैलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया.
आरोपी वेलु बनासवाडी का रहने वाला है. वह उसी रेस्टोरेंट का पूर्व कर्मचारी है. वेतन न मिलने पर वेलु ने बम की झूठी कॉल की. उसने देर रात महादेवपुर स्थित एक पास्ता रेस्टोरेंट में फोन कर धमकी दी थी कि रेस्टोरेंट में बम रखा गया है और जल्द ही विस्फोट हो जाएगा. इसके बाद मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में पुलिस उस रेस्टोरेंट में पहुंची और पूरे रेस्टोरेंट की तलाशी ली. छानबीन के पता चला कि यह एक फर्जी बम कॉल थी. फिर पुलिस ने बम की धमकी वाले के कॉल को ट्रैक किया, तो पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति रेस्टोरेंट के इंदिरा नगर शाखा का पूर्व कर्मचारी वेलू नामक शख्स है. वेलु ने तीन महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी. वह शराब का आदी था और काम के दौरान गलत व्यवहार करता था. इसलिए वेतन नहीं दिया गया. पुलिस ने कहा इसलिए उसने नशे की हालत में महादेवपुर में एक पास्ता रेस्तरां में फोन किया और बम होने की फर्जी कॉल की.