ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: वेतन नहीं मिलने पर पूर्व कर्मचारी ने रेस्टोरेंट में दी बम बम झूठी सूचना - Hoax Bomb Call arrested accused - HOAX BOMB CALL ARRESTED ACCUSED

Bengaluru Ex-Employee Hoax Bomb Call: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में बम की झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वह उस रेस्टोरेंट का पूर्व कर्मचारी है और उसे वेतन नहीं मिला.

Ex-Employee did Hoax Bomb Call to Restaurant as non payment of salary
कर्नाटक: वेतन नहीं मिलने पर पूर्व कर्मचारी ने रेस्टोरेंट में दी बम बम झूठी सूचना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 12:24 PM IST

बेंगलुरु: शहर के एक रेस्टोरेंट में बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले उसी रेस्टोरेंट में काम करता था. वेतन नहीं मिलने के चलते उसने बम की झूठी सूचना दी. जानकारी के अनुसार महादेवपुर पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में बम होने की अफवाह फैलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया.

आरोपी वेलु बनासवाडी का रहने वाला है. वह उसी रेस्टोरेंट का पूर्व कर्मचारी है. वेतन न मिलने पर वेलु ने बम की झूठी कॉल की. उसने देर रात महादेवपुर स्थित एक पास्ता रेस्टोरेंट में फोन कर धमकी दी थी कि रेस्टोरेंट में बम रखा गया है और जल्द ही विस्फोट हो जाएगा. इसके बाद मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में पुलिस उस रेस्टोरेंट में पहुंची और पूरे रेस्टोरेंट की तलाशी ली. छानबीन के पता चला कि यह एक फर्जी बम कॉल थी. फिर पुलिस ने बम की धमकी वाले के कॉल को ट्रैक किया, तो पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति रेस्टोरेंट के इंदिरा नगर शाखा का पूर्व कर्मचारी वेलू नामक शख्स है. वेलु ने तीन महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी. वह शराब का आदी था और काम के दौरान गलत व्यवहार करता था. इसलिए वेतन नहीं दिया गया. पुलिस ने कहा इसलिए उसने नशे की हालत में महादेवपुर में एक पास्ता रेस्तरां में फोन किया और बम होने की फर्जी कॉल की.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: बीमा की आड़ में ₹4.5 करोड़ ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार - Bengaluru Fraudster Arrested

बेंगलुरु: शहर के एक रेस्टोरेंट में बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले उसी रेस्टोरेंट में काम करता था. वेतन नहीं मिलने के चलते उसने बम की झूठी सूचना दी. जानकारी के अनुसार महादेवपुर पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में बम होने की अफवाह फैलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया.

आरोपी वेलु बनासवाडी का रहने वाला है. वह उसी रेस्टोरेंट का पूर्व कर्मचारी है. वेतन न मिलने पर वेलु ने बम की झूठी कॉल की. उसने देर रात महादेवपुर स्थित एक पास्ता रेस्टोरेंट में फोन कर धमकी दी थी कि रेस्टोरेंट में बम रखा गया है और जल्द ही विस्फोट हो जाएगा. इसके बाद मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में पुलिस उस रेस्टोरेंट में पहुंची और पूरे रेस्टोरेंट की तलाशी ली. छानबीन के पता चला कि यह एक फर्जी बम कॉल थी. फिर पुलिस ने बम की धमकी वाले के कॉल को ट्रैक किया, तो पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति रेस्टोरेंट के इंदिरा नगर शाखा का पूर्व कर्मचारी वेलू नामक शख्स है. वेलु ने तीन महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी. वह शराब का आदी था और काम के दौरान गलत व्यवहार करता था. इसलिए वेतन नहीं दिया गया. पुलिस ने कहा इसलिए उसने नशे की हालत में महादेवपुर में एक पास्ता रेस्तरां में फोन किया और बम होने की फर्जी कॉल की.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: बीमा की आड़ में ₹4.5 करोड़ ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार - Bengaluru Fraudster Arrested
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.