ETV Bharat / bharat

यूपी में भीषण सड़क हादसा; गंगा दशहरा पर स्नान के बाद घर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत - Etah Road Accident - ETAH ROAD ACCIDENT

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रविवार को गंगा दशहरा पर स्नान के बाद घर वापस लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत सड़क हादसे में हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हो गयी. इनमें से कुछ की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मारे गये लोग शिकोहाबाद और मैनपुरी के रहने वाले थे.

Etv Bharat
एटा में भीषण सड़क हादसा (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 4:57 PM IST

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को ट्रैक्टर ट्राली और आल्टो कार की आमने सामने की टक्कर हो गई. इसमें गंगा दशहरा पर कासगंज के सोरों से गंगा स्नान कर लौट रहे कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

एटा में 16 जून 2024 को भीषण सड़क हादसा (accident) हो गया. यहां कार और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यह दुर्घटना थाना रिजोर क्षेत्र के ईसन नदी के पास हुई.

ऐटा सड़क हादसे में मारे गये लोग फिरोजाबाद और मैनपुरी के रहने वाले थे. घायलों को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. रविवार को गंगा दशहरा के पर्व पर कार सवार लोग गंगा स्नान के लिए सोरों गए थे. स्नान के बाद वह कार से शिकोहाबाद वापस लौट रहे थे. जैसे ही कार गांव बाकलपुर ईशन नदी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई.

कार में गोविंद, उनकी पत्नी पिंकी और मां सरला देवी निवासी नेहरू पैलेस शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, दया पुत्री राकेश निवासी जगदीशपुरा आगरा, गिरीश चंद्र निवासी गांव ढांडरी सिरसागंज सवार थे. इनमें से सरला, पिंकी और गिरीश चंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गोविंद और 16 वर्षीय दया गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग निकला. सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश सिंह, एडिशनल एसपी धनंजय कुशवाहा मौके पर पहुंचे.

ये भी पढें- क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा कर सकता है सीएम योगी की हत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद मची सनसनी - Objectionable post about CM Yogi

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को ट्रैक्टर ट्राली और आल्टो कार की आमने सामने की टक्कर हो गई. इसमें गंगा दशहरा पर कासगंज के सोरों से गंगा स्नान कर लौट रहे कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

एटा में 16 जून 2024 को भीषण सड़क हादसा (accident) हो गया. यहां कार और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यह दुर्घटना थाना रिजोर क्षेत्र के ईसन नदी के पास हुई.

ऐटा सड़क हादसे में मारे गये लोग फिरोजाबाद और मैनपुरी के रहने वाले थे. घायलों को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. रविवार को गंगा दशहरा के पर्व पर कार सवार लोग गंगा स्नान के लिए सोरों गए थे. स्नान के बाद वह कार से शिकोहाबाद वापस लौट रहे थे. जैसे ही कार गांव बाकलपुर ईशन नदी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई.

कार में गोविंद, उनकी पत्नी पिंकी और मां सरला देवी निवासी नेहरू पैलेस शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, दया पुत्री राकेश निवासी जगदीशपुरा आगरा, गिरीश चंद्र निवासी गांव ढांडरी सिरसागंज सवार थे. इनमें से सरला, पिंकी और गिरीश चंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गोविंद और 16 वर्षीय दया गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग निकला. सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश सिंह, एडिशनल एसपी धनंजय कुशवाहा मौके पर पहुंचे.

ये भी पढें- क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा कर सकता है सीएम योगी की हत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद मची सनसनी - Objectionable post about CM Yogi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.