गुवाहाटी: एक गैर सरकारी संगठन (NGO) की तरफ से असम में रजिस्टर्ड टूरिस्ट टैक्सियों और प्राइवेट वाहनों को मेघालय (MEGHALAYA) में प्रवेश करने से रोके जाने के प्रकरण से विजिटर्स में हड़कंप मच गया है. वहीं, खासी छात्र संघ (केएसयू) ने शनिवार को घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुलासा किया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि छात्र संगठन वाहनों को रोकने के लिए उठाए जाने वाले ऐसे किसी भी कदम से सहमत नहीं है.
मेघालय में इन वाहनों की एंट्री बैन!
दूसरी तरफ इस मसले पर ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने मेघालय के इस ताजा घटनाक्रम पर ध्यान दिया है. जानकारी के मुताबिक, असम के विजिटर्स को पिछले दो दिनों से पड़ोसी राज्य मेघालय की यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना के बाद, इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनईएसओ) के आदेश पर ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) और केएसयू के बीच बातचीत हुई. जानकारी के मुताबिक मेघालय के कई स्थानों में असम से आने वाले टूरिस्ट और प्राइवेट वाहनों को आने से रोका जा रहा है.
वाहनों को क्यों रोका जा रहा है
इस मुद्दे पर एएएसयू और केएसयू दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) और खासी स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) यह देखकर परेशान हैं कि असम से पर्यटकों को मेघालय ले जा रहे प्राइवेट और कमर्शियल रजिस्टर्ड वाले वाहनों को मेघालय में रोका जा रहा है.
केएसयू ने कहा, हमें जानकारी नहीं
संयुक्त बयान में जारी करते हुए असम स्टूडेंट्स यूनियन और खासी स्टूडेंट्स यूनियन ने कहा कि इस मसले पर नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंटस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में उन्होंने इस मुद्दे को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए चर्चा की है. केएसयू का कहना है कि, संगठन को असम से मेघालय की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने जैसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है. हालांकि, वे इस तरह के किसी भी कदम का समर्थन नहीं करते हैं.
मुद्दे का हल करे असम और मेघालय सरकार
उन्होंने कहा कि, असम से पर्यटकों को लाने वाले टूरिस्ट वाहनों को बिना किसी झिझक या चिंता के मेघालय आना चाहिए. हालांकि, असम और मेघालय दोनों सरकारों को इस मुद्दे पर गहन बातचीत करते हुए इसे स्थायी रूप से हल करना चाहिए. बयान में कहा गया है कि, दोनों राज्यों के पर्यटक टैक्सी संघों से सौहार्दपूर्ण संबंध और सामान्य समझ की भावना बनाए रखने का अनुरोध किया जाता है. केएसयू इस संबंध में सकारात्मक पहल करेगा.
ये भी पढ़ें: असम में बन सकता है तीसरा डिफेंस कॉरिडोर, रक्षा मंत्री ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया-हिमंत बिस्वा सरमा