कांकेर: बस्तर में लाल आतंक को एक बार फिर जवानों के सामने घुटने टेकने पड़े हैं. कोयलीबेड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों की टीम जब कोयलीबेड़ा पहुंची तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. माओवादियों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. घात लगाकर किए गये हमले का मुंहतोड़ जवाब जवानों ने दिया. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ वाली जगह से एक नक्सली की डेड बॉडी बरामद हुई है. मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
कोयलीबेड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर: मुठभेड़ वाली जगह से जब नक्सली भाग निकले तब जवानों ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ है. नक्सली के शव के पास से एक स्टेनगन और बम में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान भी बरामद हुआ हैं. नक्सलियों ने जवानों की टीम पर हमला उस वक्त किया जब जवान सर्चिंग अभियान से वापस कैंप की ओर लौट रहे थे.
चिलपरस के जंगलों में है नक्सलियों का ठिकाना: कोयलीबेड़ा के चिलपरस जंगलों में बीते दिनों भी नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान जवानों के जवाबी हमले से घबराकर नक्सली भाग गए थे. पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. सरकार की कोशिश है कि विकास की रफ्तार बस्तर के जंगलों में रहने वाले लोगों को तक पहुंचे. जवानों के नए कैंप भी बस्तर में बनाए जा रहे हैं. कैंप बनाए जाने के बाद से नक्सली बौखलाहट में हैं.