ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, दो जवान घायल, सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी - Encounter in Sopore - ENCOUNTER IN SOPORE

Encounter in Sopore: बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. जबकि दो जवान घायल हुए हैं.

Encounter in Sopore
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 3:00 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 3:41 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से दो जवान जख्मी हुए हैं, जिसमें एक जवान सेना का और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का है.

सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने सोपोर के राफियाबाद क्षेत्र के हादीपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए.

पुलिस का हथियार लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार
इधर, जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. डोडा जिले के एसएसपी जावेद इकबाल ने कहा कि मंगलवार की शाम एक व्यक्ति पुलिस का हथियार लेकर भाग गया था. सेना और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद घटना के संबंध में खुलासा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से दो जवान जख्मी हुए हैं, जिसमें एक जवान सेना का और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का है.

सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने सोपोर के राफियाबाद क्षेत्र के हादीपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए.

पुलिस का हथियार लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार
इधर, जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. डोडा जिले के एसएसपी जावेद इकबाल ने कहा कि मंगलवार की शाम एक व्यक्ति पुलिस का हथियार लेकर भाग गया था. सेना और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद घटना के संबंध में खुलासा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

Last Updated : Jun 19, 2024, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.