ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कठुआ में मुठभेड़, हो रही गोलीबारी - Encounter in Kathua - ENCOUNTER IN KATHUA

Encounter in Kathua, जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों ही तरफ से गोलीबारी चल रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Encounter between security forces and terrorists in Kathua
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कठुआ में मुठभेड़ (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2024, 7:09 PM IST

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले के बानी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस के एक बयान में कहा गया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा कठुआ के बानी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान संपर्क स्थापित हो जाने के बाद दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं. वहीं सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत होने की खबर है. शुरू में पुंछ और राजौरी जिलों तक सीमित आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं, जो कुछ साल पहले तक अपेक्षाकृत रूप से ऐसी घटनाओं से मुक्त थे.

बता दें कि उधमपुर और कठुआ के साथ चिनाब घाटी को आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था. फिलहाल पाक प्रशिक्षित आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं और ग्रेनेड और कवच-भेदी गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बढ़ती उग्रवाद और आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल खतरे के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत देता है. लगातार हो रहे हमलों से राजनीतिक आलोचना, कड़े सुरक्षा उपायों की मांग तथा लोगों की चिंता बढ़ गई है.

विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर घाटी को जम्मू से विभाजित करने वाले पीर पंजाल क्षेत्र में उग्रवाद में वृद्धि देखी गई है. विश्लेषकों का कहना है कि जम्मू में बढ़ते आतंकवाद से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता है, जिसमें खुफिया जानकारी जुटाना और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय शामिल हो.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले के बानी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस के एक बयान में कहा गया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा कठुआ के बानी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान संपर्क स्थापित हो जाने के बाद दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं. वहीं सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत होने की खबर है. शुरू में पुंछ और राजौरी जिलों तक सीमित आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं, जो कुछ साल पहले तक अपेक्षाकृत रूप से ऐसी घटनाओं से मुक्त थे.

बता दें कि उधमपुर और कठुआ के साथ चिनाब घाटी को आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था. फिलहाल पाक प्रशिक्षित आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं और ग्रेनेड और कवच-भेदी गोलियों के साथ-साथ एम4 असॉल्ट राइफलों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बढ़ती उग्रवाद और आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल खतरे के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत देता है. लगातार हो रहे हमलों से राजनीतिक आलोचना, कड़े सुरक्षा उपायों की मांग तथा लोगों की चिंता बढ़ गई है.

विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर घाटी को जम्मू से विभाजित करने वाले पीर पंजाल क्षेत्र में उग्रवाद में वृद्धि देखी गई है. विश्लेषकों का कहना है कि जम्मू में बढ़ते आतंकवाद से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता है, जिसमें खुफिया जानकारी जुटाना और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय शामिल हो.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.