ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी - Encounter in Doda - ENCOUNTER IN DODA

Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Encounter in Doda
जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 10:03 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार रात मुठभेड़ शुरू होने की खबर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा के गंडोह इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है.

इससे पहले दिन में, डोडा में भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चत्तरगला इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर गोलीबारी की थी, जिसमें पांच जवान और एक उप-विभागीय विशेष पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) घायल हो गए थे. वहीं, मंगलवार रात कठुआ जिले के हीरानगर गांव में आतंकवादियों ने हमला किया था. बाद में दो आतंकवादी मारे थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था. रविवार को रियासी में आतंकवादियों ने बस पर हमला किया था, जिसमें दस श्रद्धालु मारे गए थे.

जम्मू संभाग में आतंकी हमले बढ़े
जम्मू संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी हमले के बढ़े हैं. 9 जून को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के बाद आतंकियों ने मंगलवार 11 जून की रात कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में एक गांव में हमला किया था. बाद में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए थे. जबकि आतंकियों की फायरिंग में घायल हुआ सीआरपीएफ का एक जवान की मौत हो गई थी. वहीं आतंकी हमलों के बाद जम्मू संभाग क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार रात मुठभेड़ शुरू होने की खबर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा के गंडोह इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है.

इससे पहले दिन में, डोडा में भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चत्तरगला इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर गोलीबारी की थी, जिसमें पांच जवान और एक उप-विभागीय विशेष पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) घायल हो गए थे. वहीं, मंगलवार रात कठुआ जिले के हीरानगर गांव में आतंकवादियों ने हमला किया था. बाद में दो आतंकवादी मारे थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था. रविवार को रियासी में आतंकवादियों ने बस पर हमला किया था, जिसमें दस श्रद्धालु मारे गए थे.

जम्मू संभाग में आतंकी हमले बढ़े
जम्मू संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी हमले के बढ़े हैं. 9 जून को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के बाद आतंकियों ने मंगलवार 11 जून की रात कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में एक गांव में हमला किया था. बाद में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए थे. जबकि आतंकियों की फायरिंग में घायल हुआ सीआरपीएफ का एक जवान की मौत हो गई थी. वहीं आतंकी हमलों के बाद जम्मू संभाग क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.