ETV Bharat / bharat

कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, देर रात तक लौटेंगे जवान, अबतक पांच नक्सली ढेर

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को फिर बड़ी सफलता मिली है. माड़ डिविजन में चल रही है माओवादियों से मुठभेड़.

ENCOUNTER CONTINUES IN KANKER
अबतक पांच नक्सली ढेर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

कांकेर: माड़ डिविजन में नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है. एनकाउंटर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान जवानों ने पहुंचाया है. अबतक पांच नक्सली ढेर किए जा चुके हैं. फोर्स के मुताबिक मोर्चे पर गए जवानों का एक दल देर रात तक मारे गए नक्सलियों के शव लेकर लौटेगा. दूसरा दल अभी भी नक्सल मोर्चे पर एनकाउंटर में डटा हुआ है. दोनों ओर से रुक रुककर गोलीबारी चल रही है. नक्सली मौके से भागने के लिए क्रॉस फायरिंग कर रहे हैं. जवानों की टीम ने बाकि नक्सलियों को मौके पर घेर रखा है. आला अफसर हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

माड़ में एनकाउंटर जारी: जवानों के एंबुश में फंसे नक्सली मौके से भागने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक नक्सली क्रॉस फायरिंग कर जवानों को भटकाने की भी कोशिश कर रहे हैं. फोर्स ने नक्सलियों को माड़ डिविजन में घेर रखा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान माओवादियों को तगड़ा झटका जवानों ने दिया है. माड़ डिविजन में चल रहे एनकाउंटर को लेकर पुलिस के आला अफसर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जरुरत पड़ने पर सपोर्ट फोर्स भी मौके के लिए रवाना की जा सकती है.

अबतक पांच नक्सली ढेर (ETV Bharat)

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद दो महिला नक्सली समेत पांच माओवादियों के शव मिले हैं. मौके से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है. हमारे दो जवान ऑपरेशन में जख्मी हुए हैं. दोनों जवानों का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों की हालत स्थिर है. :सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

माड़ इलाके में हमने नक्सलियों को घेरकर रखा है. कल पांच बार जवानों और माओादियों के बीच मुठभेड़ हुई. अभी भी रुक रुककर फायरिंग चल रही है. नक्सली क्रॉस फायरिंग कर इलाके से भागने की कोशिश में लगे हैं. जवान पूरी मुस्तैदी के साथ उनको घेरे हुए हैं. मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मोर्चे पर गए जवानों से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. देर शाम या रात तक माओवादियों के शव लाए जाएंगे. :आई के एलिसेला, एसपी, कांकेर

डीआरजी, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ के जवान मोर्चे पर: जिले के आला पुलिस अधिकारियो के मुताबिक जंगल में संयुक्त टीम तलाशी अभियान के लिए निकली. नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और पांच नक्सली अबतक ढेर किए जा चुके हैं. तलाशी अभियान में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ, एसटीएफ की टीम शामिल है. शनिवार को शुरु हुए एनकाउंटर में दो जवान भी जख्मी हुए हैं. मौके से नक्सिलयों के हथियारों का जखीरा भी मिला है.

नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस
मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
ग्राउंड जीरो से अबूझमाड़ एनकाउंटर की फुल स्टोरी, कैसे 31 नक्सलियों का हुआ खात्मा गोलियों के निशान दे रहे गवाही
अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
अबूझमाड़ में 31 माओवादियों के शव बरामद, नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुआ एनकाउंटर - Naxalites killed in Bastar
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, माड़ से कई टॉप नक्सलियों का हुआ सफाया - Abujhmad Naxal Encounter
नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद - Naxalites killed in Narayanpur
गोगुंडा के जंगल से मिले माओवादियों के खतरनाक हथियार, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव नक्सलियों ने मांगे - Maoist weapons recovered in Sukma
12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker

कांकेर: माड़ डिविजन में नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है. एनकाउंटर में नक्सलियों को बड़ा नुकसान जवानों ने पहुंचाया है. अबतक पांच नक्सली ढेर किए जा चुके हैं. फोर्स के मुताबिक मोर्चे पर गए जवानों का एक दल देर रात तक मारे गए नक्सलियों के शव लेकर लौटेगा. दूसरा दल अभी भी नक्सल मोर्चे पर एनकाउंटर में डटा हुआ है. दोनों ओर से रुक रुककर गोलीबारी चल रही है. नक्सली मौके से भागने के लिए क्रॉस फायरिंग कर रहे हैं. जवानों की टीम ने बाकि नक्सलियों को मौके पर घेर रखा है. आला अफसर हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

माड़ में एनकाउंटर जारी: जवानों के एंबुश में फंसे नक्सली मौके से भागने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक नक्सली क्रॉस फायरिंग कर जवानों को भटकाने की भी कोशिश कर रहे हैं. फोर्स ने नक्सलियों को माड़ डिविजन में घेर रखा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान माओवादियों को तगड़ा झटका जवानों ने दिया है. माड़ डिविजन में चल रहे एनकाउंटर को लेकर पुलिस के आला अफसर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जरुरत पड़ने पर सपोर्ट फोर्स भी मौके के लिए रवाना की जा सकती है.

अबतक पांच नक्सली ढेर (ETV Bharat)

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद दो महिला नक्सली समेत पांच माओवादियों के शव मिले हैं. मौके से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है. हमारे दो जवान ऑपरेशन में जख्मी हुए हैं. दोनों जवानों का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों की हालत स्थिर है. :सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

माड़ इलाके में हमने नक्सलियों को घेरकर रखा है. कल पांच बार जवानों और माओादियों के बीच मुठभेड़ हुई. अभी भी रुक रुककर फायरिंग चल रही है. नक्सली क्रॉस फायरिंग कर इलाके से भागने की कोशिश में लगे हैं. जवान पूरी मुस्तैदी के साथ उनको घेरे हुए हैं. मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मोर्चे पर गए जवानों से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. देर शाम या रात तक माओवादियों के शव लाए जाएंगे. :आई के एलिसेला, एसपी, कांकेर

डीआरजी, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ के जवान मोर्चे पर: जिले के आला पुलिस अधिकारियो के मुताबिक जंगल में संयुक्त टीम तलाशी अभियान के लिए निकली. नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और पांच नक्सली अबतक ढेर किए जा चुके हैं. तलाशी अभियान में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ, एसटीएफ की टीम शामिल है. शनिवार को शुरु हुए एनकाउंटर में दो जवान भी जख्मी हुए हैं. मौके से नक्सिलयों के हथियारों का जखीरा भी मिला है.

नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस
मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
ग्राउंड जीरो से अबूझमाड़ एनकाउंटर की फुल स्टोरी, कैसे 31 नक्सलियों का हुआ खात्मा गोलियों के निशान दे रहे गवाही
अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
अबूझमाड़ में 31 माओवादियों के शव बरामद, नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुआ एनकाउंटर - Naxalites killed in Bastar
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, माड़ से कई टॉप नक्सलियों का हुआ सफाया - Abujhmad Naxal Encounter
नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद - Naxalites killed in Narayanpur
गोगुंडा के जंगल से मिले माओवादियों के खतरनाक हथियार, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव नक्सलियों ने मांगे - Maoist weapons recovered in Sukma
12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.