ETV Bharat / bharat

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, आठ लाख के इनामी सहित तीन नक्सली ढेर - NAXALITE ENCOUNTER IN BIJAPUR

बीजापुर के पामेड़ थाना इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं.

Naxalite encounter in Bijapur
दो माओवादी ढेर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 10:56 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर बासागुड़ा पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. जंगल में नक्सलियों के मौजदूगी पर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए उनको ललकारा. नक्सलियों ने फायरिंग कर वहां से भागने की कोशिश की. जवानों ने उनको घेरकर जवाबी हमला किया. फोर्स की जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली ढेर हुए. मारे गए तीनों नक्सलियों के शव और हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं.

तीन नक्सली ढेर: एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के लिए शुक्रवार को भी संयुक्त फोर्स जंगल में गई थी. जवान जब जंगल के भीतर नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंचे तो उनकी मुठभेड़ माओवादियों से हुई. जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तीन माओवादियों को मौके पर भी ढेर कर दिया. बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले.

दो माओवादी ढेर (ETV Bharat)

फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. हमारे सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं. :राजेंद्र यादव, बीजापुर,पुलिस अधीक्षक

बस्तर आईजी ने की पुष्टि: बस्तर आईजी सुंदराज पी ने बताया कि उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ गांव के ट्राइ जंक्शन पर सुबह 11 बजे ये मुठभेड़ हुई. जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. एंटी नक्सल ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन भी शामिल थी. मौके से गोलाबारी बंद होने के बाद दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एक सेल्फ लोडिंग एसएलआर रायफल मिला है. मौके से बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर के गोले भी मिले हैं. जो गोले मिले हैं उसे नक्सलियों ने खुद तैयार किया है.

बीजापुर में हुए एनकाउंटर में PLGA प्लाटून नम्बर 10 का कमाण्डर जोगा माड़वी मारा गया है. उसके ऊपर आठ लाख का इनाम था. उसके साथ दो और पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं. उनकी पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल से एक एसएलआर रायपल, एक स्नाइपर वेपन, एक 12 बोर की रायफल, एक पिस्टल और दो भरमार बंदूक बरामद की गई है. फोर्स दोनों अज्ञात नक्सलियों के शव की पहचान में जुटी है. मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की भी संभावना है: सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

NAXALITE ENCOUNTER IN BIJAPUR
बस्तर आईजी ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

बस्तर में अबतक अलग अलग मुठभेड़ों में 191 नक्सली मारे जा चुके हैं. चार अक्टूबर को एक साथ 31 नक्सलियों के शव मिले थे. :वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बस्तर

अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद बैकफुट पर नक्सली: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीजापुर में सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं. अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद से नक्सली किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं. नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भी सक्रिय है. 7 नवंबर को बीजापुर के मुतवेंडी सुरक्षा कैंप के पास पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया था. वहीं 5 नवंबर को सावनार से कोरचोली के बीच नक्सलियों ने 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था. जवानों ने IED को निष्क्रिय किया.

मौके से बरामद हुए हथियार

  • 1 स्नाइपर एसएलआर रायफल
  • 1 स्नाइपर गन
  • 1 बारह बोर की बंदूक
  • 2 भरमार बंदूक

(ईटीवी भारत एंड एजेंसी इनपुट)

अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों से बातचीत के लिए हमारी सरकार हमेशा तैयार - Govt ready to talks with Naxalites
अबूमझमाड़ एनकाउंटर अपडेट, मारे गए नक्सलियों के शव परिजनों को सौंपे गए, दो डेड बॉडी लेने कोई नहीं आया
मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी
नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर बासागुड़ा पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. जंगल में नक्सलियों के मौजदूगी पर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए उनको ललकारा. नक्सलियों ने फायरिंग कर वहां से भागने की कोशिश की. जवानों ने उनको घेरकर जवाबी हमला किया. फोर्स की जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली ढेर हुए. मारे गए तीनों नक्सलियों के शव और हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं.

तीन नक्सली ढेर: एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के लिए शुक्रवार को भी संयुक्त फोर्स जंगल में गई थी. जवान जब जंगल के भीतर नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंचे तो उनकी मुठभेड़ माओवादियों से हुई. जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तीन माओवादियों को मौके पर भी ढेर कर दिया. बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले.

दो माओवादी ढेर (ETV Bharat)

फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. हमारे सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं. :राजेंद्र यादव, बीजापुर,पुलिस अधीक्षक

बस्तर आईजी ने की पुष्टि: बस्तर आईजी सुंदराज पी ने बताया कि उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ गांव के ट्राइ जंक्शन पर सुबह 11 बजे ये मुठभेड़ हुई. जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. एंटी नक्सल ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. अभियान में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन भी शामिल थी. मौके से गोलाबारी बंद होने के बाद दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एक सेल्फ लोडिंग एसएलआर रायफल मिला है. मौके से बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर के गोले भी मिले हैं. जो गोले मिले हैं उसे नक्सलियों ने खुद तैयार किया है.

बीजापुर में हुए एनकाउंटर में PLGA प्लाटून नम्बर 10 का कमाण्डर जोगा माड़वी मारा गया है. उसके ऊपर आठ लाख का इनाम था. उसके साथ दो और पुरुष नक्सलियों के शव मिले हैं. उनकी पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल से एक एसएलआर रायपल, एक स्नाइपर वेपन, एक 12 बोर की रायफल, एक पिस्टल और दो भरमार बंदूक बरामद की गई है. फोर्स दोनों अज्ञात नक्सलियों के शव की पहचान में जुटी है. मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की भी संभावना है: सुंदरराज पी, बस्तर आईजी

NAXALITE ENCOUNTER IN BIJAPUR
बस्तर आईजी ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

बस्तर में अबतक अलग अलग मुठभेड़ों में 191 नक्सली मारे जा चुके हैं. चार अक्टूबर को एक साथ 31 नक्सलियों के शव मिले थे. :वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बस्तर

अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद बैकफुट पर नक्सली: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीजापुर में सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं. अबूझमाड़ एनकाउंटर के बाद से नक्सली किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं. नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भी सक्रिय है. 7 नवंबर को बीजापुर के मुतवेंडी सुरक्षा कैंप के पास पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया था. वहीं 5 नवंबर को सावनार से कोरचोली के बीच नक्सलियों ने 5 किलो का IED बम प्रेशर स्विच सिस्टम से प्लांट किया था. जवानों ने IED को निष्क्रिय किया.

मौके से बरामद हुए हथियार

  • 1 स्नाइपर एसएलआर रायफल
  • 1 स्नाइपर गन
  • 1 बारह बोर की बंदूक
  • 2 भरमार बंदूक

(ईटीवी भारत एंड एजेंसी इनपुट)

अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update
गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों से बातचीत के लिए हमारी सरकार हमेशा तैयार - Govt ready to talks with Naxalites
अबूमझमाड़ एनकाउंटर अपडेट, मारे गए नक्सलियों के शव परिजनों को सौंपे गए, दो डेड बॉडी लेने कोई नहीं आया
मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी
नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस
Last Updated : Nov 8, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.