श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में खानयार इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया. अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हैं.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह अभियान आज सुबह शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खानयार के कुछ हिस्सों की घेराबंदी की. इलाके में आतंकवादी गतिविधि के बारे में जानकारी मिलने के बाद, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने गहन तलाशी शुरू की. उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, वहां छिपे लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है. एक दर्जन से अधिक घरों को एहतियातन खाली करा लिया गया है.
Chinar Corps, Indian Army tweets, " on 01 nov 2024 late evening, suspicious movement was spotted, in gen area panar of bandipora, by alert troops. on being challenged, terrorists opened indiscriminate fire and escaped into the jungle. search operation underway" pic.twitter.com/zvhuxmCenO
— ANI (@ANI) November 2, 2024
इससे पहले बडगाम में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों को अपनी गोली का निशाना बनाया. बता दें, पिछले एक महीने में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है, जानकारी के मुताबिक यह हादसा मगम इलाके के मजहामा में हुआ. अभी दोनों मजदूरों की हालत स्थिर है. सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये मजदूर एक निर्माण परियोजना पर काम कर रहे थे और शाम के समय का फायदा उठाकर आतंकियों ने उनपर हमला बोल दिया. घायलों की पहचान मो. उस्मान मलिक और मो. सुफियान के रूप में हुई है. दोनों लोग यूपी के सहारनपुर के रहने वाले बताए गए हैं.
#WATCH | J&K: Security forces conduct cordon and search operations in the Khanyar area of Srinagar. More details awaited
— ANI (@ANI) November 2, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/7dxxMNnM5f
पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, इस बार बनाया यूपी के दो मजदूरों को निशाना