जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर-कठुआ में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने बसंतगढ़ के खानेर्ड इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना पर जंगल को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. दोनों तरफ से कुछ राउंड फायरिंग हुई है. अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके के खंडरा टॉप में हो रही थी. इसबीच इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
#UPDATE | Two terrorists neutralised in the ongoing operation at Khandara, Kathua by troops of Rising Star Corps. Operations in progress: Indian Army pic.twitter.com/8sALmsEGB0
— ANI (@ANI) September 11, 2024
इस बारे में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी सुनील बर्तवाल ने कहा था कि खुफिया जानकारी के आधार पर कठुआ में अभियान शुरू किया गया. कठुआ बसंतगढ़ सीमा पर आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है. उधमपुर जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में से एक है, जहां घने जंगलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों के छिपे होने की खबरें आती रही हैं और पिछले कुछ महीनों से कई बार आतंकवादी मुठभेड़ स्थलों से भाग गए हैं. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन के इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया.
Based on specific intelligence an operation was launched in Kathua. Contact has been established at Kathua-Basantgarh border with the terrorists. Operation is under progress. Details being ascertained: PRO Defence Jammu
— ANI (@ANI) September 11, 2024
बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. राज्य डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों इलाके की आठ विधानसभा सीटों के साथ कश्मीर घाटी के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा. इसके अलावा जम्मू, कठुआर औ सांबा जिलों में दूसरे और तीसरे चरण में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी, BSF का एक जवान घायल