जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ कठुआ जिले के कोग मंडली गांव में हो रही है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. वहीं एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. इस संबंध में सहायक पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बिलावर कठुआ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में कोग (मांडली) गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया और दोनों ओर से कुछ राउंड फायरिंग हुई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
मंडली इलाके में चल रही मुठभेड़ पर एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा, 'कल हमें सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकी मौजूद हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया. इस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए. एएसआई नियाज सहित दो अन्य जवान घायल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर है. सूचना थी कि इस इलाके में 3-4 आतंकी मौजूद हैं. तलाशी अभियान जारी है.सूचना है कि ये विदेशी आतंकी हैं, तलाशी अभियान के बाद और जानकारी सामने आएगी.
#WATCH | Kathua, J&K: On the ongoing encounter in the Mandli area, ADGP Jammu Anand Jain says, " yesterday, we received information that terorrists are present in this area. after that, an operation was launched with the security forces... head constable bashir ahmed has lost his… pic.twitter.com/2EEVmgdnpC
— ANI (@ANI) September 29, 2024
One terrorist has been killed in an ongoing operation in Kathua, according to J&K Police pic.twitter.com/6S5L9Yk3mr
— IANS (@ians_india) September 29, 2024
बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 11.30 बजे लाहड़ी गांव के कुछ लोगों ने गांव के ऊपरी हिस्से में चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. ये सभी काले कपड़े में थे और उन्होंने पिट्ठू बैग टांगे हुए थे. उनके पास हथियार भी थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद सेना ने पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.
In the ongoing operation in village Kog (Mandli), Kathua Police HC Bashir Ahmed made the ultimate #sacrifice in the line of duty, heroically taking down a #Terrorist . While he succumbed to his injuries, the other officers, including Dysp Sukhbir and ASI Niaz, are stable. https://t.co/RX2vsV9xNS pic.twitter.com/9mlXfVaUyG
— ADGP Jammu (@adgp_igp) September 29, 2024
वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया. वहीं सुरक्षा बलों ने इलाको को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे पहले जम्मू के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. आतंकवादियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. हालांकि सुरक्षाबल उनकी शिनाख्त करने में जुटे हैं. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
#WATCH | Security heightened in Jammu and Kashmir's Kathua following an encounter between security forces and terrorists in village Kog (Mandli) in Kathua.
— ANI (@ANI) September 28, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/4mjSZ874ey pic.twitter.com/1q1QBa3A6B
ये भी पढ़ें - कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल