नई दिल्ली/नोएडा : बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, नोएडा पुलिस ने जयपुर FSL को सैंपल भेजे थे. FSL रिपोर्ट आ गया है, जिसमें कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है. इस मामले में एल्विश यादव समेत सपेरों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. एनजीओ पीएफए द्वारा FIR दर्ज कराई गई थी. इसके बाद सपेरों को जेल भेजा गया था. वहीं, सपेरों के कब्जे से सांपों का जहर बरामद किया गया था. इसकी जांच के लिए FSL लैब भेजा गया था. इस मामले की जांच नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई किए जाने के मामले में एल्विश यादव के साथ ही राहुल यादव नाम का शख्स भी फंसा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक रेव पार्टियों में जहर सप्लाई होता था. खासकर कोबरा, करैत सांप का जहर सप्लाई होता था. एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था. जांच रिपोर्ट आने के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें : WATCH: एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़, बोले- मैं ऐसा ही हूं, देखें वायरल वीडियो
एल्विश यादव के मामले में पुलिस ने पांच सपेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इसके बाद से पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. इस मामले में जेल गए सभी सपेरों को कोर्ट से जमानत मिल गई है. अबतक सिर्फ दो बार एल्विश यादव से पुलिस ने पूछताछ की है. कई बार सपेरों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, पर कोई अहम सबूत पुलिस के हाथ नहीं आए थे. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद से पूरे मामले मे नया मोड आ गया है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले मे आगे की क्या कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें : मोहाली में पकड़े गए एल्विश यादव के गानों में इस्तेमाल होने वाले सांप, तस्कर गिरफ्तार