लखनऊ : अमेरिकी अरबपति और अंतरिक्ष एजेंसी SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से हैक किए जाने की आशंका जताई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि ईवीएम हैकिंग में AI सक्षम है. इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम को खत्म कर बैलेट से चुनाव कराने की अपनी पुरानी मांग फिर से दोहरा दी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पोस्ट किया है कि ‘टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
एलन मस्क के ईवीएम संबंधित बयान के बाद इस मुद्दे पर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक विपक्ष के नेता इस मामले में हमलावर हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरानइलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुछ मामले गए थे. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्थिति साफ कर दी थी कि देश में चुनाव अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से ही होंगे. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हुए चुनाव में विपक्ष को अच्छी सफलता भी मिली है. इसके बावजूद इंडी ब्लॉक के नेता संतुष्ट नहीं हो सके हैं.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें. आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं.