चंडीगढ़ : चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय हरियाणा दौरे पर पहुंची है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक टीम राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने अफसरों के साथ बैठक की है.
हरियाणा में चुनाव आयोग की टीम : दौरे के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी टीम का हिस्सा हैं. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने टीम के आगमन पर उनका स्वागत किया. दो दिन के दौरे पर आई टीम ने सबसे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. इस बैठक में आठ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की है, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात चुनाव आयोग के सामने रखी. इस दौरान उन्होंने अपने-अपने सुझाव भी दिए. वहीं बैठक में राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
राजनीतिक दलों ने क्या रखी बात ? : इस बारे में जानकारी देते हुए जेजेपी की ओर से गए प्रतिनिधि रामनारायण यादव ने कहा कि वे इस बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में हमारी ओर से कई सुझाव रखे गए. प्रदेश में जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, उनकी जानकारी अधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों को भी दी जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया बेहतर बनाई जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव उम्मीदवारों का खर्चा 45 लाख रुपए तय किया गया है. इस खर्च को थोड़ा बढ़ाया जाए क्योंकि सभी जानते हैं कि चुनाव में पैसा ज्यादा खर्च होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनका निधन हो जाता है, लेकिन उनका नाम फिर भी मतदाता सूची में रहता है. ऐसे लोगों के नाम तुरंत मतदाता सूची से कटवाए जाएं और हर महीने गांव और शहरों में डाटा इकट्ठा किया जाए, ताकि ऐसे लोगों के नाम सूची में ना रहें.
जिलाधिकारियों और पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक : इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने हरियाणा के सभी डीसी और पुलिस के आलाधिकारियों के साथ भी चुनाव को लेकर दो चरणों में विस्तृत चर्चा की. इसमें खासतौर पर चुनाव के दौरान किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही मतदाताओं को लेकर किस तरह के इंतजाम किए जाएंगे, इस पर भी बातचीत हुई. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
मंगलवार को मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक : इन बैठकों के साथ ही इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की टीम हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कल सुबह बैठक करेगी. इस बैठक में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे. इसमें राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. वहीं इसके बाद कल सुबह 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी.
अगस्त अंत में बज सकता है चुनावी बिगुल : वैसे तो इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि हरियाणा में वक्त से पहले ही अगस्त के अंत में विधानसभा चुनाव का बिगुल राज्य में बज सकता है. सूत्रों का कहना है कि 25 अगस्त के आसपास नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है. इस साल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड के साथ हरियाणा भी शामिल है. आपको बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था.
An ECI delegation led by CEC Rajiv Kumar and ECs Gyanesh Kumar and Dr. SS Sandhu arrived at Chandigarh today to review poll preparedness for forthcoming assembly elections in #Haryana. #AssemblyElections #ECI pic.twitter.com/DDUugaV4Nn
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 12, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में वक्त से पहले हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, अगस्त अंत तक चुनाव आचार संहिता लगने की चर्चा
ये भी पढ़ें : हरियाणा इलेक्शन के लिए BJP ने बनाई कमेटी, बिश्नोई समेत कई नाराज़ नेताओं को जगह, विज-चौटाला आउट, जानिए सियासी मायने
ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की हर वर्ग को साधने की कोशिश, क्या चुनावी नैया लग पाएगी पार ?