ETV Bharat / bharat

शायराना अंदाज में बोले सीईसी-झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है गोया....

Lok Sabha Elections : चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी का शायराना अंदाज भी नजर आया.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 5:35 PM IST

Lok Sabha Elections
चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस

हैदराबाद : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे.

शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोहा और शायरी का दौर भी देखा गया. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में कहा, झूठ के बाजर में रौनक तो बहुत है गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फट जाती है. पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाए थोखे के....

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी कि चुनाव में पर्सनल अटैक से बचें. राजीव कुमार ने कहा कि कैंपेन के दौरान डेकोरम बनाए रखें. राजीव कुमार ने बशीर बद्र का शेर सुनाया.... दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे. जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों.

राजीव कुमार ने कहा कि आज के समय में जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने का चलन है. तो पार्टियां इतना अभद्र ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं.

रहीम को दोहे का भी किया जिक्र : सीईसी राजीव कुमार ने रहीम के दोहे का भी जिक्र किया. उऩ्होंने प्रेम के धागे को बचाकर रखने की अपील की. सीईसी ने कहा कि मुंह से जो भी बात निकलती है वह डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाती है. ऐसे में कोई भी ऐसी बात मत कहिए जो आपत्तिजनक हो.

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय. टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ पड़िजाय.

प्रधान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग उन 4M (बाहुबल, धन, गलत सूचना और एमसीसी उल्लंघन) से निपटने की दिशा में काम कर रहा है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा डालते हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई, सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के नतीजों की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 : सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को आएंगे नतीजे

हैदराबाद : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे.

शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोहा और शायरी का दौर भी देखा गया. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में कहा, झूठ के बाजर में रौनक तो बहुत है गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फट जाती है. पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाए थोखे के....

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी कि चुनाव में पर्सनल अटैक से बचें. राजीव कुमार ने कहा कि कैंपेन के दौरान डेकोरम बनाए रखें. राजीव कुमार ने बशीर बद्र का शेर सुनाया.... दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे. जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों.

राजीव कुमार ने कहा कि आज के समय में जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने का चलन है. तो पार्टियां इतना अभद्र ना बोलें कि वो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं.

रहीम को दोहे का भी किया जिक्र : सीईसी राजीव कुमार ने रहीम के दोहे का भी जिक्र किया. उऩ्होंने प्रेम के धागे को बचाकर रखने की अपील की. सीईसी ने कहा कि मुंह से जो भी बात निकलती है वह डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाती है. ऐसे में कोई भी ऐसी बात मत कहिए जो आपत्तिजनक हो.

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय. टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ पड़िजाय.

प्रधान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग उन 4M (बाहुबल, धन, गलत सूचना और एमसीसी उल्लंघन) से निपटने की दिशा में काम कर रहा है जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा डालते हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई, सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के नतीजों की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 : सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को आएंगे नतीजे

Last Updated : Mar 16, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.