चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बड़ी तब्दीली कर दी है. अब हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 4 अक्टूबर की जगह अब 8 अक्टूबर को काउंटिंग की जाएगी. हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर के नतीजे भी 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे.
चुनाव आयोग ने क्या कहा ? : चुनाव आयोग ने तारीख बदलने के पीछे वजह बताते हुए कहा है कि ये फैसला बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है. सालों से बिश्नोई समुदाय के लोग गुरु जम्भेश्वर की याद में राजस्थान के असोज अमावस्या उत्सव में हिस्सा लेने के लिए जाते हैं और सदियों पुरानी अपनी परंपरा को बरकरार रखते हैं. इस साल ये उत्सव 2 अक्टूबर के दिन पड़ रहा है. ऐसे में हरियाणा के हजारों परिवार उत्सव में शामिल होने के लिए राजस्थान की यात्रा करेंगे जिससे 1 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग पर निश्चित असर पड़ेगा. ऐसे में चुनाव आयोग ने तारीख में फेरबदल का फैसला लिया है.
#WATCH | On Election Commission's decision to extend Haryana assembly election date from October 1 to October 5, former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, " it is the election commission's right, they have extended the date. they (bjp) have already accepted… pic.twitter.com/ADhr1VVrtS
— ANI (@ANI) August 31, 2024
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? : चुनाव की तारीख बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये चुनाव आयोग का अधिकार है. उन्होंने तारीख बढ़ाई है. बीजेपी पहले ही हरियाणा में हार मान चुकी है. जब हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग को ख़त लिखा थी तभी मैंने कहा था कि बीजेपी डर गई है और हार मान चुकी है.
#WATCH | On Election Commission's decision to extend Haryana assembly election date from October 1 to October 5, BJP MP Biplab Kumar Deb says, " ...it is the duty of the election commission. at that time the main festival of the bishnoi community takes place, so the election… pic.twitter.com/ijDqOBDOBH
— ANI (@ANI) August 31, 2024
चुनाव आयोग को चिट्ठी में क्या कहा गया था ? : आपको बता दें कि बीजेपी, इंडियन नेशनल लोकदल, बिश्नोई समाज ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तारीख में चेंज करने की मांग की थी. चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए कम वोटिंग होने की बात कही गई थी. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने चुनाव आयोग को चिट्ठी में कहा था कि 28,29 सितंबर को शनिवार, रविवार है. 1 अक्टूबर को वोटिंग है, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. ऐसे में वोटिंग पर असर पड़ने की आशंका है. वहीं 2 अक्टूबर को राजस्थान में बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम भी है, जिसमें हरियाणा के लोग भी पहुंचेंगे और वोटिंग प्रभावित होगी.
#WATCH | On Election Commission's decision to extend Haryana assembly election date from October 1 to October 5, BJP leader Anil Vij says, " we are thankful to the election commission, they took action on our application and changed the dates. we intended that on the earlier… pic.twitter.com/nEUaiCYHnJ
— ANI (@ANI) August 31, 2024
कांग्रेस-जेजेपी के आरोप : वहीं कांग्रेस, जेजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी चुनाव को टालने के लिए बहाने बना रही है, इसलिए ऐसी मांग की जा रही है.
चुनाव का पुराना शेड्यूल : चुनाव के शेड्यूल के मुताबिक 5 सितंबर से नामांकन की शुरुआत होनी थी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी. वहीं नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर रखी गई थी. वोटिंग 1 अक्टूबर को थी और काउंटिंग 4 अक्टूबर को थी. लेकिन अब तारीख में परिवर्तन कर दिया गया है.
जानिए चुनाव आयोग का नया शेड्यूल : चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव कर जो नया शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक 5 सितंबर से नामांकन की शुरुआत होगी, नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर रहेगी. 16 सितंबर तक नामांकन की वापसी हो सकेगी. 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 अक्टूबर(मंगलवार) को काउंटिंग की जाएगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, विनेश फोगाट का हुआ सम्मान, बोलीं- सरकार को सुननी चाहिए हक की आवाज़
ये भी पढ़ें : कुमारी सैलजा ने फिर जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, सीएम चेहरे को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार