ETV Bharat / bharat

शाइना को 'माल' कहने वाले बयान पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी - EKNATH SHINDE ON ARVIND SAWANT

बाला साहेब ठाकरे होते और किसी शिवसैनिक ने महिला को माल बताया होता, तो वे उसका मुंह तोड़ देते.

Shina NC
शाइना एनसी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 2:59 PM IST

मुंबई : उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता (शिंदे गुट) शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल बताने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी, खासकर महिलाएं. अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद अरविंद सावंत ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनके 55 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने किसी महिला का कभी भी अपमान नहीं किया.

अरविंद सावंत ने कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, फिर भी अगर कोई भी उनके बयान को लेकर दुखी है, तो वह माफी मांगते हैं.

इसके पहले राज्य के सीएम ने कहा था, "अगर आज बाला साहेब जिंदा होते, और किसी शिव सैनिक ने अरविंद सावंत की तरह बयान दिया होता, तो वे उनका मुंह तोड़ देते. किसी भी व्यक्ति का क्रियाकलाप उसके चरित्र को दर्शाता है. महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने इसके पहले भी गुवाहाटी में महिलाओं का अपमान किया था. मुझे लग रहा है कि आने वाले चुनाव में निश्चिंत रूप से महिलाएं वोट के माध्यम से इसका जवाब देंगी और उन्हें अच्छा सबक सिखाएंगी."

एकनाथ शिंदे ने एक दिन पहले भी अरविंद सावंत के बयान को लेकर कहा था कि महाराष्ट्र की बहनें उन्हें उनका असली स्थान दिखा देंगी और उन्हें वापस घर लौटना पड़ेगा. आपको बता दें कि अरविंद सावंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि शाइना एनसी इंपोर्टेड माल हैं, और यहां पर सिर्फ ओरिजिनल चलता है.

सावंत ने कहा था कि शाइना जिंदगी भर भाजपा में रहीं, लेकिन टिकट उन्हें शिवसेना ने दिया. शाइना मुंबादेवी सीट से शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की ओर से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा है. वह सीटिंग विधायक हैं.

शाइना एनसी ने इस मामले की शिकायत थाने में की. इसके बाद पुलिस ने अरविंद सावंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने को लेकर सजा का प्रावधान है.

शाइना एनसी ने बताया कि अगर उन्हें चर्चा करनी थी, तो काम पर चर्चा करते, अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मैंने वही किया जो एक स्वाभिमानी महिला को करना चाहिए.

संजय राउत ने शाइना के आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अरिवंद सावंत हमारे सीनियर नेता हैं, सांसद हैं, उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया. राउत ने कहा कि उनके कहने का अर्थ था कि भाजपा उम्मीदवार पार्टी छोड़कर आए हैं.

कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद ने तो और भी अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा शैली पीएम मोदी प्रयोग करते हैं, यह उन्हीं का प्रभाव है, इसलिए गलती पीएम की ही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम जिस तरह की भाषा बोलेंगे, तो इसका कहीं न कहीं असर तो पड़ता ही है. दूसरे नेता भी उसी तरह से बोलने लग जाते हैं.

ये भी पढ़ें : 'महिला हूं, माल नहीं ...', भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, शिकायत दर्ज

मुंबई : उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता (शिंदे गुट) शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल बताने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी, खासकर महिलाएं. अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद अरविंद सावंत ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनके 55 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने किसी महिला का कभी भी अपमान नहीं किया.

अरविंद सावंत ने कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, फिर भी अगर कोई भी उनके बयान को लेकर दुखी है, तो वह माफी मांगते हैं.

इसके पहले राज्य के सीएम ने कहा था, "अगर आज बाला साहेब जिंदा होते, और किसी शिव सैनिक ने अरविंद सावंत की तरह बयान दिया होता, तो वे उनका मुंह तोड़ देते. किसी भी व्यक्ति का क्रियाकलाप उसके चरित्र को दर्शाता है. महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने इसके पहले भी गुवाहाटी में महिलाओं का अपमान किया था. मुझे लग रहा है कि आने वाले चुनाव में निश्चिंत रूप से महिलाएं वोट के माध्यम से इसका जवाब देंगी और उन्हें अच्छा सबक सिखाएंगी."

एकनाथ शिंदे ने एक दिन पहले भी अरविंद सावंत के बयान को लेकर कहा था कि महाराष्ट्र की बहनें उन्हें उनका असली स्थान दिखा देंगी और उन्हें वापस घर लौटना पड़ेगा. आपको बता दें कि अरविंद सावंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि शाइना एनसी इंपोर्टेड माल हैं, और यहां पर सिर्फ ओरिजिनल चलता है.

सावंत ने कहा था कि शाइना जिंदगी भर भाजपा में रहीं, लेकिन टिकट उन्हें शिवसेना ने दिया. शाइना मुंबादेवी सीट से शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की ओर से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा है. वह सीटिंग विधायक हैं.

शाइना एनसी ने इस मामले की शिकायत थाने में की. इसके बाद पुलिस ने अरविंद सावंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने को लेकर सजा का प्रावधान है.

शाइना एनसी ने बताया कि अगर उन्हें चर्चा करनी थी, तो काम पर चर्चा करते, अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मैंने वही किया जो एक स्वाभिमानी महिला को करना चाहिए.

संजय राउत ने शाइना के आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अरिवंद सावंत हमारे सीनियर नेता हैं, सांसद हैं, उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया. राउत ने कहा कि उनके कहने का अर्थ था कि भाजपा उम्मीदवार पार्टी छोड़कर आए हैं.

कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद ने तो और भी अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा शैली पीएम मोदी प्रयोग करते हैं, यह उन्हीं का प्रभाव है, इसलिए गलती पीएम की ही है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम जिस तरह की भाषा बोलेंगे, तो इसका कहीं न कहीं असर तो पड़ता ही है. दूसरे नेता भी उसी तरह से बोलने लग जाते हैं.

ये भी पढ़ें : 'महिला हूं, माल नहीं ...', भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, शिकायत दर्ज

Last Updated : Nov 2, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.