ETV Bharat / bharat

महादेव सट्टा एप केस, ईडी की दिल्ली से मुंबई तक छापेमारी, कई खुलासे की उम्मीद - बॉलीवुड

ED raids in Mahadev app Case महादेव सट्टा एप केस में ईडी ने बुधवार को दिल्ली, मुंबई, एनसीआर और पश्रिम बंगाल में छापेमारी की है. मनी लॉन्ड्रिंग के तहत यह कार्रवाई की गई है. इस रेड को लेकर अभी और खुलासे होने की उम्मीद है.

ED raids in Mahadev app Case
महादेव सट्टा एप केस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 10:07 PM IST

रायपुर/मुंबई: ईडी ने बुधवार को महादेव सट्टा एप केस में बड़ी कार्रवाई की है. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली एनसीआर में कार्रवाई की है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई राजनेता और छत्तीसगढ़ के नौकरशाहों को लेकर यह छापेमारी की गई है. देश के करीब 15 ठिकानों में छापेमारी की कार्रवाई हुई है.

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हुई कार्रवाई: मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई हुई है. मुंबई, पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों और दिल्ली-एनसीआर में ईडी ने कुल 15 स्थानों पर कार्रवाई की है. धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी ने रेड की इस कार्रवाई को किया है.

महादेव सट्टा एप केस में 9 लोग गिरफ्तार: महादेव सट्टा एप केस में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने इससे पहले जांच में खुलासा किया था कि महादेव सट्टा एप के जरिए अवैध कमाई की गई. इस अवैध कमाई के जरिए धन को छत्तीसगढ़ में राजनेताओं और अधिकारियों को रिश्वत देने का काम किया गया. दुर्ग और भिलाई से ही महादेव एप के प्रमोटर्स आते हैं जो अभी दुबई में छिपे हुए हैं.

बॉलीवुड तक भी पहुंचा था जांच का दायरा: महादेव सट्टा एप केस में ईडी ने कई मशहूर हस्तियों और बॉलीवुड एक्टर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. इस संबंध में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और भुगतान के तरीके को लेकर बॉलीवुड के नामी सेलिब्रिटीज से पूछताछ की गई थी. इस केस में अब तक दो आरोप पत्र ईडी ने दायर किए हैं. जिनमें कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग एप के दो प्रमोटरों के नाम शामिल आए हैं. इन प्रमोटरों में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल प्रमुख रूप से शामिल हैं. ई़डी के मुताबिक महादेव सट्टा एप से जो आय जुटाई गई है वह करीब 6 हजार करोड़ रुपये है.

भिलाई में महादेव सट्टा एप का पैनल ऑपरेटर गिरफ्तार, काली कमाई से दुबई में खरीदी थी प्रॉपर्टी

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटर्स लाए जाएंगे छत्तीसगढ़, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ एक्शन में दुर्ग पुलिस

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024, सदन में महादेव सट्टा मामले में सत्ता पक्ष ने की जांच की मांग

रायपुर/मुंबई: ईडी ने बुधवार को महादेव सट्टा एप केस में बड़ी कार्रवाई की है. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली एनसीआर में कार्रवाई की है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई राजनेता और छत्तीसगढ़ के नौकरशाहों को लेकर यह छापेमारी की गई है. देश के करीब 15 ठिकानों में छापेमारी की कार्रवाई हुई है.

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हुई कार्रवाई: मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई हुई है. मुंबई, पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों और दिल्ली-एनसीआर में ईडी ने कुल 15 स्थानों पर कार्रवाई की है. धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी ने रेड की इस कार्रवाई को किया है.

महादेव सट्टा एप केस में 9 लोग गिरफ्तार: महादेव सट्टा एप केस में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने इससे पहले जांच में खुलासा किया था कि महादेव सट्टा एप के जरिए अवैध कमाई की गई. इस अवैध कमाई के जरिए धन को छत्तीसगढ़ में राजनेताओं और अधिकारियों को रिश्वत देने का काम किया गया. दुर्ग और भिलाई से ही महादेव एप के प्रमोटर्स आते हैं जो अभी दुबई में छिपे हुए हैं.

बॉलीवुड तक भी पहुंचा था जांच का दायरा: महादेव सट्टा एप केस में ईडी ने कई मशहूर हस्तियों और बॉलीवुड एक्टर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. इस संबंध में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और भुगतान के तरीके को लेकर बॉलीवुड के नामी सेलिब्रिटीज से पूछताछ की गई थी. इस केस में अब तक दो आरोप पत्र ईडी ने दायर किए हैं. जिनमें कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग एप के दो प्रमोटरों के नाम शामिल आए हैं. इन प्रमोटरों में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल प्रमुख रूप से शामिल हैं. ई़डी के मुताबिक महादेव सट्टा एप से जो आय जुटाई गई है वह करीब 6 हजार करोड़ रुपये है.

भिलाई में महादेव सट्टा एप का पैनल ऑपरेटर गिरफ्तार, काली कमाई से दुबई में खरीदी थी प्रॉपर्टी

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटर्स लाए जाएंगे छत्तीसगढ़, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ एक्शन में दुर्ग पुलिस

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024, सदन में महादेव सट्टा मामले में सत्ता पक्ष ने की जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.