चंडीगढ़: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में फेक रिफंड घोटाला मामले में ईडी की टीम ने हरियाणा समेत कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. ईडी सूत्रों के अनुसार इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे, जिसके बाद ईडी की टीम ने हरियाणा, चंडीगढ़ समेत देश के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की है.
हरियाणा में ईडी की रेड: ईडी सूत्रों के अनुसार, कथित HSVP रिफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ने आज (मंगलवार, 23 जनवरी) हरियाणा, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और हिमाचल प्रदेश में करीब 18 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगालने में जुटी है. छापेमारी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि अभी मीडिया की टीम को इससे दूर रखा गया है.
पंचकूला में ईडी की रेड: पंचकूला सेक्टर- 20 स्थित सनसिटी परिक्रमा सोसाइटी में एक प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. सुबह 8 बजे से ईडी की टीम ने रेड शुरू की. ये पूरा मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़ा है.
क्या है HSVP?: बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Shehri Vikas Pradhikaran HSVP) को पहले HUDA (Haryana Urban Development Authority) के नाम से जाना जाता था. गौर रहे कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) गुरुग्राम और फरीदाबाद में निर्माण सामग्री की खरीद में कथित रूप से करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था.
अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई: बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में पिछले दिनों हरियाणा में बड़ी कार्रवाई की थी. इनेलो नेता दिलबाग सिंह के घर से ईडी की टीम ने 5 करोड़ कैश, विदेशी हथियार और विदेशों में संपत्ति के कागजात बरामद किए थे. इसके साथ ही ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, पंचकूला और यमुनानगर में खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ED की रेड में INLD नेता दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार बरामद