नई दिल्ली: 12 घंटों से अधिक समय की तलाशी के बाद ईडी दिल्ली स्थित सीएम हेमंत सोरेन के आवास से रवाना हो गई. ईडी के अधिकारियों की टीम कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार सुबह सोरेन के आवास पर पहुंची थी. सूत्रों के अनुसार जानकारी है कि अपनी तलाशी के दौरान ईडी ने मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर अधिकारी अपने साथ ले गए हैं.
छापेमारी के दौरान सीएम हेमंत सोरेन दक्षिणी दिल्ली इलाके स्थित अपने आवास पर मौजूद नहीं थे, फिर भी ईडी की टीम ने वहां की तलाशी ली.
ईडी ने जारी किया है समन: बता दें कि हाल ही में, जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक नया समन जारी किया था. इस समन में ईडी ने सीएम को जमीन घोटाले मामले में चल रही जांच में पूछताछ के लिए समय की मांग की है. ईडी ने अपने 10वें समन में सीएम को 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी के कुछ अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन को ढूंढने के लिए सोमवार की सुबह झारखंड भवन भी गये, लेकिन सीएम वहां भी नहीं मिले.
सीएम ने दिया ईडी को पूछताछ के लिए समय: ईडी की इस कार्रवाई के बाद सीएम की ओर से ईडी को मेल के जरिए पत्र भेजा गया. जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को पूछताछ के लिए तैयार हैं.
कहां हैं सीएम?: वहीं बता दें कि ईडी की तलाशी में सीएम हेमंत सोरेन के ना मिलने पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री हैं कहां? सीएम जिस विशेष विमान से दिल्ली गए थे, सोमवार की शाम तक वह भी रांची एयरपोर्ट पर नहीं लौटा है और जानकारी के मुताबिक, उनके इस विशेष विमान के आने की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के पास भी नहीं है. हालांकि, झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री पार्टी के संपर्क में हैं. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी के पहले विशेष विमान की जगह किसी सामान्य विमान से रांची लौट सकते हैं और 31 जनवरी को होने वाली ईडी की पूछताछ के लिए हाजिर होंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम सड़क मार्ग से भी रांची लौट सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ED Raid: दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस
यह भी पढ़ें: सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय
यह भी पढ़ें: ED Raid: सीएम हेमंत सोरेन का हो गया है अपहरण- निशिकांत दुबे