लखनऊ: प्रयागराज में दशकों से न सिर्फ माफिया अतीक अहमद बल्कि उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी वसूली गैंग चला रही थी. शाइस्ता ने वसूली और जमीनों पर कब्जा करवाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ की पीएमएलए कोर्ट में शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें यह खुलासा हुआ है. शाइस्ता परवीन फरवरी 2023 से फरार है, जिस पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है.
प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए लखनऊ कोर्ट में शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें शाइस्ता परवीन व उसके मृत पति अतीक अहमद पर करोड़ों रुपये की जबरन वसूली का रैकेट संचालित करने के आरोप लगाते हुए सबूत प्रस्तुत किए हैं.
चार्जशीट में एजेंसी ने बताया है कि वर्ष 2020 में सीबीआई द्वारा अतीक अहमद पर दर्ज मुकदमे के आधार पर मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया गया था. इस दौरान एजेंसी ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि अतीक अहमद और उसके साथियों ने कई जिलों में लोगों से जबरन वसूली, जालसाजी, संपत्तियों पर कब्जे किए हैं. इसके बाद ईडी ने अतीक, उसके साथियों व परिवारजनों की संपत्तियों की जांच शुरू की थी.
संपत्तियों की जांच के दौरान ईडी के सामने आया कि अतीक एंड फैमली वसूली के पैसों से जमीन खरीद रहे थे. इतना ही नहीं जांच एजंसियों के रडार में न आए इसके लिए इन संपत्तियों को किसी अन्य के नाम खरीदा जाता था. इसके बाद ईडी ने अतीक वा उसके गैंग के सदस्यों की कई संपत्तियों को जब्त किया है.
जिसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता की 8.14 करोड़ रुपये की संपत्ति भी शामिल थी. एजेंसी ने अतीक के 10 और शाइस्ता के एक बैंक खाते को भी जब्त किया था. जिसमें 1.28 करोड़ रुपये जमा थे. हालांकि, अतीक की मौत के बाद जांच का दायरा कम होता चला गया.
एजेंसी ने बीते वर्ष अप्रैल व जून में अतीक और उसके करीबियों के 27 ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें 1.15 करोड़ रुपये नकदी, 6 करोड़ रुपये के आभूषण व बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ेंः महाफैसला: अतीक अहमद की मौत के बाद गुंडागर्दी के 712 मामले 14 घंटे में खत्म, पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने की महासुनवाई