पटना: बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है. सत्ता पलटने के अगले ही दिन लालू यादव और तेजस्वी यादव को ईडी का बुलावा आ गया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि पहले से तय तिथि के तहत ही ईडी ने तेजस्वी यादव को बुलाया है. मगर ऐसी खबरें चल रही हैं कि आज भी तेजस्वी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
19 जनवरी को ईडी ने दिया था समन: बता दें कि ईडी के अधिकारी ने 19 जनवरी को राबड़ी आवास पर जाकर तीसरा समन रिसीव कराया था. इस समन के मुताबिक, 29 जनवरी को तेजस्वी यादव और 30 जनवरी को लालू यादव से पूछताछ होनी है. दरअसल बार-बार बुलाने के बावजूद तेजस्वी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं. ऐसे में ईडी ने समन भेजकर उन्हें हाजिर होने को कहा है.
तेजस्वी यादव को ईडी का तीसरा समन : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं, इसे लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. ऐसी खबरें चल रही है कि इस बार भी वो ईडी के समक्ष नहीं पेश होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया था. लेकिन वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.
'यह सब चलता रहेगा-तेजस्वी': पहले समन के बाद तेजस्वी ने कहा था कि ये नियमित हो गया है. 'ईडी, सीबीआई कोई भी बुलाए, हम तो जाते ही रहते हैं. यह सब चलता रहेगा'. तीसरे समन पर कहा जा रहा है कि वो अपनी व्यस्तता को लेकर समय मांग सकते हैं. और इस बार भी ईडी के बुलावे पर नहीं जाएंगे.
लैंड फॉर जॉब मामला: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला चौदह साल पुराना है. उस दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई चार्जशीट के अनुसार रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी बदले जमीन ली गई थी. मामले में सीबीआई ने दबिश देकर लालू परिवार और उनके करीबियों पर कार्रवाई भी की थी. लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को गिरफ्तार भी किया गया था.
बिहार में सत्ता जाने के बाद बौखलाहट में तेजस्वी: बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. ऐसे में राजद नेताओं के द्वारा ईडी और सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया जाना लाजमी है. वहीं सत्ता खोने के बाद तेजस्वी की नाराजगी साफ झलक रही है. लेकिन उन्होंने कहा है कि 'खेल तो अभी शुरू हुआ है. 2024 में जेडीयू का खात्मा हो जाएगा.'
पढ़ें: पटना में हलचल तेज, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी, लिफाफा देकर वापस लौटे
लैंड फॉर जॉब मामला: कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में फैसला सुरक्षित रखा