पटना : जेडीयू के एमएलसी राधाचरण सेठ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने अटैच कर ली है. बता दें कि 26.19 करोड़ रुपए की दो संपत्ति को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अटैच किया है. गौरतलब है कि सितंबर 2023 को राधाचरण सेठ को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के आरा से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद टीम ने उनसे लंबी पूछताछ की थी.
जेडीयू के कद्दावर नेता की संपत्ति अटैच : जब राधाचरण सेठ को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था तब उस वक्त नीतीश कुमार महागठबंधन में थे और अब जब ईडी ने शिकंजा कसा है तब नीतीश कुमार एनडीए की सरकार का हिस्सा हैं. ऐसे में गिरफ्तारी के वक्त तो उन्होंने ईडी पर बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया था लेकिन आज हुई कार्रवाई पर चुप्पी साधे हुए हैं.
कौन हैं राधाचरण सेठ : राधाचरण सेठ जेडीयू के प्रदेश महासचिव और आरा-बक्सर के निकाय क्षेत्र से विधान पार्षद हैं. कभी इनकी जलेबी की दुकान थी आज करोड़ों के मालिक हैं. जेडीयू में इनका काफी ओहदा था लेकिन बालू कारोबार में एंट्री के चक्कर में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी की जांच के दायरे में आ गए. फिलहाल ईडी ने राधाचरण सेठ की 26.19 करोड़ की दो संपत्ति को जब्त कर लिया है. राधाचारण सेठ इससे पहले लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से भी विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं.
टैक्स चोरी मामले में कार्रवाई : राधाचरण सेठ पर कार्रवाई के दौरान ही ईडी की टीम ने पटना-धनबाद, कोलकाता, हजारीबाग में एकसाथ 27 ठिकानों पर रेड डाली थी. इस दौरान 1.5 करोड़ कैश और 11 करोड़ की संपत्ति के कागजाद बरामद हुए थे. ईडी ने इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया और सितंबर आते तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
- ये भी पढ़ें- Raid In Bhojpur: जेडीयू MLC राधाचरण साह के कई ठिकानों पर छापा, 4 महीने में दूसरी बार कार्रवाई
- ये भी पढ़ें-Patna News: JDU MLC राधाचरण सेठ के बेटे से ED की पूछताछ जारी, इससे पहले दो दिनों तक जदयू नेता से भी हुई थी पूछताछ
- ये भी पढ़ें-IT Raid In Bihar: जलेबी की दुकान से धन्ना सेठ का सफर, JDU MLC राधाचरण शाह की कुंडली खंगालती रिपोर्ट