जयपुर. जिले की आमेर तहसील के दौलतपुरा गांव में प्रवर्तन निदेशालय ने 218 एकड़ जमीन अटैच की है. यह जमीन मैसर्स इंटरनेशनल अम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की है, जिसके खिलाफ गुरुग्राम में निवेशकों से धोखाधड़ी का एक मामला प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया है. इस कंपनी की कई अन्य जगहों की संपत्ति पर भी ईडी ने एक्शन लिया है.
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी बयान के अनुसार गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने मैसर्स इंटरनेशनल अम्यूजमेंट लिमिटेड (मैसर्स IRAL की होल्डिंग कंपनी) की नोएडा के ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल में 45,966 स्क्वायर फीट में से 3,93,737.28 स्क्वायर फीट वाणिज्यिक जमीन अटैच की गई है. इसके साथ ही इसी कंपनी के स्वामित्व की दौलतपुरा गांव में (जयपुर जिला, आमेर तहसील) 218 एकड़ जमीन भी अटैच की गई है. यह कार्रवाई 28 मई को की गई, जिसकी जानकारी गुरुवार को सार्वजनिक की गई है. अटैच संपत्तियों की कुल कीमत 291.98 करोड़ बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में फिर एक्टिव हुई ईडी, जयपुर-उदयपुर में छापेमारी, माइनिंग घोटाले से तार जुड़े होने का शक
धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला : दरअसल, यह पूरा मामला निवेशकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का बताया जा रहा है, जिसमें कंपनी द्वारा निवेशकों को प्रलोभन देकर निवेश करवाया गया. इस मामले में गुरुग्राम ईडी में एक शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसी केस में कार्रवाई करते हुए ईडी ने नोएडा और जयपुर में जमीन अटैच करने की कार्रवाई की है.