नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार नहीं किया है. प्रवर्तन निदेशालय, (ईडी) ऑफिस में लंबी पूछताछ के बाद ED ने उनको देर रात छोड़ दिया, हालांकि गुरुवार देर शाम उनकी गिरफ्तारी की बात सामने आई थी उनके समर्थकों का कहना था कि उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार शाम को आप नेता संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज उनके घर भी पहुंचे थे और भाजपा पर आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी सरकार को भाजपा गिराना चाहती है.
बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अमानतुल्लाह खान ED के ऑफिस पेश होने के लिए गए थे, जहां ED की टीम ने करीब 13 घंटे तक उनसे पूछताछ की और देर रात उनको छोड़ गया. इसी बीच गुरुवार शाम को आप नेताओं और अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने बताया कि उनको गिरफ्तार किया गया है लेकिन देर रात खुद अमानतुल्लाह खान ने सामने आकर बताया कि उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है.
अमानतुल्लाह खान मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जूझ रहे हैं. इस मामले को लेकर बीते दिनों वे अदालत गए थे लेकिन उनको अदालत से राहत नहीं मिली और सुप्रीम कोर्ट ने उनको ED के सामने 18 अप्रैल को पेश होने के लिए बोला था और इस आदेश के बाद अमानतुल्लाह खान गुरुवार सुबह ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जहां करीब 13 घंटे लंबी पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें-AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ED दफ्तर में हुए पेश, पेशी से पहले वीडियो जारी कर कहा...मेरी टीम, मेरी ताकत
ई ऑफिस से निकलने के बाद अमानतुल्लाह खान ने बताया कि मैं अदालत/ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यहां आया था और यहां पूछताछ हुई मेरा बयान दर्ज हुआ और मुझे अब छोड़ दिया गया है. ED के सामने पेश होने के दौरान गुरुवार को अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि इन लोगों ने बुलाया है तो मैं आया हूं, मुझे डर नहीं है. भर्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष की कोई पावर नहीं होती है जो काम हुआ है, वह कानून के आधार पर हुआ है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि वह दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी रूप से भर्ती की गई और उसमें पैसे का लेनदेन हुआ. इसी मामले में हुए मनी लोडिंग मामले को लेकर ED की जांच चल रही है. इस मामले को लेकर सीबीआई में भी जांच जारी है और इसको लेकर उनके घर पर बीते साल ED की टीम ने छापेमारी भी की थी. तब अमानतुल्लाह खान ने बताया था कि हमारे घर पर घंटों ED की टीम रही है और जांच की है लेकिन उनको कुछ नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल जेल में खा रहे मिठाई..., जानिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद