नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha ELection 2024) के तीसरे चरण के लिए आज 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस चरण में करीब 17 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, इस बार साढ़े 18 लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें, 17.24 मतदाता वोट डालेंगे, जिसमें 8.85 करोड़ मतदाता पुरुष हैं, 8.39 करोड़ महिला मतदाता हैं.
वोटिंग से पहले ऐप में बदलाव
तीसरे चरण की वोटिंग पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने 4 हजार से ज्यादा फ्लाइंग स्क्वाड बनाए हैं. वहीं, निर्वाचन आयोग ने अपने ऐप वोटर टर्न आउट में कुछ बदलाव किए हैं. नए बदलाव के तहत हर राज्य के साथ-साथ सभी लोकसभा क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत लगातार अपडेट होता रहेगा. बता दें, विपक्षी दलों ने पहले दो चरणों में वोटिंग प्रतिशत के डेटा को देर से शेयर करने पर चुनाव आयोग को घेरा था. इसके बाद आयोग ने यह फैसला लिया है.
तीसरे चरण के मतदान से पहले यहां एक बयान में, आयोग ने कहा कि मतदान के दिन शाम 7 बजे तक मतदान के आंकड़े उसके वोटर टर्नआउट ऐप पर दो घंटे के आधार पर अपडेट होते रहेंगे. आयोग ने जोर देते हुए कहा कि वोटिंग में पारदर्शिता उसके काम के मानक रहे हैं. वहीं, इलेक्शन कमीशन ने मतदाताओं के लिए मुफ्त बाइक सर्विस का भी इंतजाम कराया है. वहीं, लोकतंत्र के इस पर्व के गवाह बनने के लिए 23 देशों के 75 प्रतिनिधि भी आए हैं.