दुर्ग/रायपुर: दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी के 50 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पह पहुंची और घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू किया है.
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी: पुलिस के अनुसार, केडिया डिस्टलरी से रायपुर कुम्हारी रोड की ओर बस जा रही थी. तभी कुम्हारी थाना क्षेत्र के पास बस एक मुरुम खदान में 50 फीट नीचे गड्ढे में गिरी है. रात नौ बजे वापस लौटने के दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य चल रहा हैं. बचाव कार्य में दो क्रेन को लगाया गया है और लोगों को निकाला जा रहा है.
हादसे में 10 लोगों की दुखद मौत: रायपुर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने हादसे में 10 लोगों की दुखद मौत की पुष्टि की है. घायलों को भिलाई-दुर्ग और रायपुर रेफर किया जा रहा है. कुछ लोगों को बहुत गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है. घायलों की स्थिति को देखते हुए मौत के आंकड़े बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.