सूरजपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने पिता और पुत्र को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पिता और पुत्र पर आरोप है कि उन्होने मामूली विवाद में अपने ही जिगर के टुकड़े का कत्ल पीट पीटकर कर दिया. पुलिस ने जांच के बाद हत्या के जुर्म में पिता और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या के बारे में पुलिस का कहना है कि छोटे बेटे और पिता के बीच मामूली विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि बड़े बेटे और पिता ने अपने छोटे बेटे को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा. ज्यादा पिटाई होने के चलते छोटे बेटे की मौत हो गई.
जिगर के टुकड़े को उतारा मौत के घाट: घटना पर्री गाव के गवांटिया पारा की है. गवांटिया पारा के रहने वाले रामभरोसे और उनके बेटे शिवचरण पर आरोप है उन्होने अपने छोटे भाई जगन्नाथ की हत्या पीट पीटकर कर दी. पिता और बेटे के बीच पहले मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. पिता ने छोटे बेटे को सबक सिखाने के लिए बड़े बेटे के साथ मिलकर जगन्नाथ को पहले पेड़ से उल्टा लटकाया. उल्टा लटकाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई से युवक अधमरा हो गया.
''गोटिया पारा की घटना है, छोटा बेटा जो था वो काई काम नहीं करता था. उसे पेड़ में लटकाकर मारपीट किए थे. घटना के बाद उसे अस्पताल लेकर आए थे जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों लोगों को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. कानून सम्मत जो भी उचित कार्रवाई है वो की जा रही है''. - एस एस पैकरा,,, सीएसपी सूरजपुर
कोतवाली पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार: मौके पर मौजूद गांव वालों ने दोनों को पिटाई से रोका. जिसके बाद पिता और पुत्र बॉडी को नीचे उतारकर अस्पताल ले गए. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि जगन्नाथ की मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पिता और बड़े बेटे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता पहले भी भतीजे की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है.