नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 22.50 परसेंट मामले बढ़े हैं. यह केस तीन महीनों में दर्ज हुए मुकदमों के मुताबिक हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ड्रंक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया जाएगा.
2024 के शुरुआती तीन महीनों में एक जनवरी से 31 मार्च तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6,591 लोगों का चालान किया गया, जबकि पिछले साल शराब पीकर वाहन चलाते हुए 5,384 लोग पकड़े गए थे. वर्ष 2022 में एक जनवरी से लेकर 31 मार्च तक शराब पीकर वाहन चलाते हुए सिर्फ 399 लोग पकड़े गए थे. साल 2022 में 1 जनवरी से 31 मार्च तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की कुल संख्या महज 399 थी.
ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर एल्विश यादव का मोबाइल खोलेगा सांपों के जहर मामले में कई राज!
सबसे अधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों में वेस्ट दिल्ली का राजौरी गार्डन इलाका सबसे आगे है, यहां शुरुआती 3 महीनों में सबसे अधिक 333 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए.
ट्रैफिक पुलिस अक्सर दिल्ली के लोगों को सड़कों पर सुरक्षित चलने को लेकर न सिर्फ आगाह करती है बल्कि समय-समय पर अभियान भी चलाती है. लोगों को खुद ही अपनी परवाह करनी चाहिए और नशा करने के बाद गाड़ी नहीं चलना चाहिए. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कम्युनिटी पॉलिशिंग पर भी जोर दे रही है. - स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
ये भी पढ़ेंः बंगाल से किडनैप की गईं दो लड़कियां दिल्ली में मिलीं, 2 आरोपी गिरफ्तार
तीन महीने में दर्ज मुकदमे
राजौरी गार्डन - 333
समयपुर बदली - 252
महरौली - 240
करोल बाग - 235
रोहिणी - 235
मॉडल टाउन - 200
पंजाबी बाग - 194
नरेला - 153
कालकाजी - 181
लाजपत नगर - 176