बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध रूप ड्र्ग्स की तस्करी में शामिल एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए सेरेलैक पैकेट में ड्रग्स डालकर मुंबई से बेंगलुरु ले जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी चुकुद्दीन नाइजीरिया का मूल निवासी बताया जा रहा है, पुलिस ने कहा कि उसके पास से 6 करोड़ रुपये मूल्य का 4 किलोग्राम एमडीएम क्रिस्टल जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, चुकुद्दीन कुछ साल पहले बिजनेस वीजा के तहत भारत आया था. यहां तमिलनाडु के कोयंबटूर में वह कपड़े की दुकान चलाता था. व्यापार में घाटा होने के कारण वह अपने साथियों के साथ बेंगलुरु आकर बस गया. आर्थिक तंगी से जूझ रहे आरोपी ने अवैध रूप से पैसा कमाने के लिए एक रास्ता अपनाया. वह दोस्तों से ड्रग्स लाता था और बेचता था.
ड्रग्स स्पलाई करने के लिए वह मुंबई में अपने दोस्तों के जरिए सेरेलैक समेत विभिन्न पैकेटों में एमडीएमए रखकर बेंगलुरु लाता था. पुलिस ने बताया कि बाद में वह शहर में 10 हजार से 15 हजार प्रति ग्राम ड्रग्स बेचकर अवैध रूप से पैसा कमाता था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इलेक्ट्रॉनिक सिटी थाना अंतर्गत बेट्टादासपुर स्थित अपने घर में करीब चार किलो मादक पदार्थ रखा था. आरोपियों ने नशीली दवाएं घर में सूखने के लिए छोड़ दी थी. सीसीबी पुलिस ने जानकारी दी है कि कुछ सूचनाओं के आधार पर उन्होंने छापेमारी कर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: दयालपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन कुख्यात बदमाश, मर्डर-रॉबरी के कई केस में रहे हैं शामिल