कोरबा: जिले की पुलिस ने नशीली दीवार को ढाहने में सफलता हासिल की है. जिले की सीमा से लगे गांव पंतोरा, जिसका कुछ इलाका जांजगीर में पड़ता है. वहां के ग्रामीणों ने नशीली टैबलेट और सिरप जखीरा खोखली दीवार में छिपा कर रखा था. नशे के सौदागरों के द्वारा इस दीवार के जरिए नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा था.
पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई: इस मामले में एक आरोपी से 760 नशीली टेबलेट, सिरप सहित 5 केसों में बरामद की गई है. इसके अलावा 77.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है. 41 पाव देसी प्लेन शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 7 किलोग्राम गांजा रखकर बिक्री करने वाले 3 व्यक्तियों को भी पकड़ा गया है. खास बात यह है कि गांव पंतोरा से ये सभी नशीली प्रतिबंधित दवाओं को दीवार में छिपाया गया था. ईंट हटाने पर दीवार से नशे की सामग्रियों को जब्त किया गया है.
कोरबा जिले के सीमा से सटे गांव पंतोरा में नशे के कारोबारी दीवार में छिपाकर नशे का सामान रखे थे. दीवार को ढहाकर सामान जब्त किया गया है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा
आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई: कोरबा पुलिस की ओर से अवैध कबाड़ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जिसमें 65 किलो तांबा और 4 किलो पीतल जब्त किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला की ओर से सभी प्रकार के अवैध नशा पर प्रभावी आभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उरगा पुलिस की ओर से आरोपी कन्हैया उर्फ गोलू से नशीली दवा और सिरप जब्त किया गया है, जो दीवार में नशीली दवाओं को रखने का मुख्य सरगना है.