हरदोई : कन्नौज से हरदोई आ रही रोडवेज बस के चालक को हार्ट अटैक आ गया. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस किनारे कर रोक ली. इसके बाद वह औंधे मुंह गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. चालक ने भले ही अपनी जान गंवा दी लेकिन बस में सवार 40 लोगों की उसने जिंदगी बचा ली.
बस चालक मान सिंह मूलरूप से कन्नौज के सिकंदरपुर का निवासी है. गुरुवार को वह कन्नौज से रोडवेड बस लेकर हरदोई के लिए निकला था. बस में 40 यात्री सवार थे. हरदोई के सेमरा चौराहे के पास अचानक मान सिंह को हार्ट अटैक आ गया. सीने में दर्द होते ही चालक मान सिंह बस की रफ्तार धीमी की और उसे किनारे खड़ा किया. इसके साथ ही मान सिंह अपनी सीट पर औंधे मुंह गिर गया. यह देखते ही बस में सवार परिचालक सुरेंद्र के साथ अन्य यात्री उसके पास पहुंचे. आनन-फानन में चालक मान सिंह को हरदोई मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच शुरू की. लेकिन इलाज से ही मान सिंह की मौत हो गई.
इस घटना के बाद हर किसी की जुबां पर मान सिंह की बहादुरी के ही चर्चे हैं. कहा जा रहा है कि अपनी जान जोखिम में देखकर भी मान सिंह ने हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया. अगर ऐसा न करता तो बस में सवार 40 यात्रियों की जान पर बन आती. मान सिंह ने अपनी जान तो गंवा दी लेकिन यात्रियों की जिंदगी बचा ली. इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि रोडवेज बस कन्नौज से हरदोई आ रही थी. ड्राइवर ने बस को रोका और बेहोश हो गया.अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, पिता पुत्र की दर्दनाक मौत, तीन लोग घायल
यह भी पढ़ें : बंदियों को ले जा रही पुलिस वैन में डीसीएम ने मारी टक्कर, आठ घायल