बीजापुर: बीजापुर से एक बार फिर खूनी खेल की खबर सामने आ रही है. यहां के जिला मुख्यालय के अटल आवास में आरक्षक को गोली मारी गई है. इस घटना में आरक्षक दीपक दुर्गम घायल हो गए हैं. वह डीआरजी के जवान है.
डीआरजी जवान को पीठ में मारी गोली: डीआरजी जवान को पीठ में गोली मारी गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बीजापुर के जिला मुख्यालय में पुलिसकर्मियों के लिए अटल आवास बनाया गया है. यहीं पर यह घटना घटी है. घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर यह घटना घटी है वह स्थान बीजापुर कोतवाली थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस की टीम इस घटना की जांच में जुट गई है. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
"बीजापुर शहर के आउटर इलाके बीजापुर गंगलूर रोड के किनारे मैनकोली में यह घटना घटी है. अटल आवास परिसर में माओवादियो के स्मॉल एकशन टीम ने दीपक दुर्गम पर फायरिंग की है. जिसमें वह घायल हो गया है. घायल जवान का इलाज बीजापुर अस्पताल में किया जा रहा है.": सुंदरराज पी, बस्तर आईजी
बीजापुर पुलिस हुई एक्टिव: होली से एक दिन पहले रात को घटी इस घटना के बाद पूरे बीजापुर शहर में लोगों मे खौफ हो गया है. इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस की टीम पुलिसकर्मियों के क्वार्टर और शहर के अन्य इलाकों में गश्त कर रही है. शहर के प्रमुख मार्गों पर भी चेकिंग की जा रही है.