बालासोर (ओडिशा): रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को अब्दुल कलाम द्वीप से चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया. डीआरडीओ ने अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल को एलसी-IV धामरा से शाम 4.15 बजे लॉन्च किया जो दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल की नकल थी, इसे जमीन और समुद्र पर तैनात हथियार प्रणाली रडार द्वारा पता लगाया गया और एडी इंटरसेप्टर सिस्टम को सक्रिय किया गया.
Defence Research & Development Organisation (DRDO) successfully flight-tested Phase-II Ballistic Missile Defence System on 24th July 2024. The Target Missile was launched from LC-IV Dhamra at 1620 hrs mimicking adversary Ballistic Missile, which was detected by weapon system… pic.twitter.com/CA8SdecjU9
— ANI (@ANI) July 24, 2024
चरण-II AD एंडो-वायुमंडलीय मिसाइल को LC-III से ITR, चांदीपुर में शाम 4.24 बजे लॉन्च किया गया. उड़ान परीक्षण ने लंबी दूरी के सेंसर, कम विलंबता संचार प्रणाली और MCC और एडवांस इंटरसेप्टर मिसाइलों से युक्त पूर्ण नेटवर्क केंद्रित युद्ध हथियार प्रणाली को मान्य करते हुए सभी परीक्षण उद्देश्यों को पूरी तरह से पूरा किया. मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी, जहाज पर लगे ITR, चांदीपुर द्वारा तैनात इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम, रडार और टेलीमेट्री स्टेशनों जैसे रेंज ट्रैकिंग उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए उड़ान डेटा से की गई.
#WATCH | Defence Research & Development Organisation (DRDO) successfully flight-tested Phase-II Ballistic Missile Defence System on 24th July 2024. The Target Missile was launched from LC-IV Dhamra at 1620 hrs mimicking adversary Ballistic Missile, which was detected by weapon… pic.twitter.com/O9X0oVVE48
— ANI (@ANI) July 24, 2024
स्थानीय लोगों को नंबर 3 लॉन्चपैड के 3.5 किमी के दायरे में इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इसकी वजह से जयदेवकस्बा, भीमपुर, सहजनगर, कुसुमुली, खदुपाही, टुंडुरा, चिचिना, दोमुहामपटना, कंदारदा और बर्धनपुर गांवों के कुल 10,581 लोगों को भीमपुर, बर्धनपुर, कलमटिया और निधिपाड़ा अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया था. डीआरडीओ के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने मिसाइल परीक्षण से पहले निकासी पूरी कर ली थी.
Today, 24th July 2024, the @DRDO_India successfully flight-tested Phase-II Ballistic Missile Defence System.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 24, 2024
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has congratulated DRDO for today’s successful flight test of Phase-II Ballistic Missile Defence System and stated that the test has… pic.twitter.com/Szinqp5gIG
बता दें कि एडी-1 एक बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल है, जो किसी भी बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर देगी. इसका परीक्षण भविष्य मद्देनजर किया गया है. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षण ने एक बार फिर हमारी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्षमता को प्रदर्शित किया है.
Phase II Ballistic Missile Defence System successfully flight tested today, meeting all the trial objectives validating complete network centric warfare weapon system consisting of LR sensors, low latency communication system & Advance Interceptor missiles pic.twitter.com/NarnAtzose
— DRDO (@DRDO_India) July 24, 2024
ये भी पढ़ें - रूद्रम मिसाइल का परीक्षण : हवा से सतह पर साधेगा अचूक निशाना, दुश्मन को नहीं मिलेगा मौका