ETV Bharat / bharat

22 जनवरी को भगवा ड्रेस पहनकर प्रसव कराएंगे चिकित्सक, अस्पताल में करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ - संभल 22 जनवरी अस्पताल प्रसव

22 जनवरी को रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के दिन को हर कोई यादगार बनाना चाहता है. इस कड़ी में संभल में एक अस्पताल के डॉक्टरों ने भी खास तैयारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 8:17 PM IST

संभल के अस्पताल में डॉक्टरों ने 22 जनवरी के दिन को यादगार बनाने के लिए की है खास तैयारी.

संभल : 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. संभल के एक नर्सिंग होम में इस दिन को खास बनाने के लिए चिकित्सकों ने भी खास तैयारी कर रखी है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन चिकित्सक भगवा ड्रेस पहनकर एवं मंत्रोच्चार के साथ गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराएंगे. प्रसव के बाद सबसे पहले नवजात शिशु को कुछ देर के लिए भगवान श्री राम के लघु मंदिर में रखा जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह उत्साह

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर जगह तैयारी हो रही है. हवन- कीर्तन के साथ सभी सरकारी दफ्तरों, गली मोहल्लों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. चारों ओर भगवा ही नजर आ रहा है. पूरा माहौल राममय हो गया है. हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है और इसके लिए खास तैयारी कर रहा है. संभल में चिकित्सकों ने भी एक अनोखी पहल की है. एक अस्पताल में 22 जनवरी के दिन डिलीवरी होने पर विशेष छूट की घोषणा की गई है. वहीं चंदौसी स्थित सुभाष नर्सिंग होम में प्रसव कक्ष को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

नवजात के लिए बनाया श्री राम का लघु मंदिर, फूलों से सजा पालना

नर्सिंग होम में नवजात के कक्ष में भगवान श्री राम का लघु मंदिर बनाया गया है. इसी मंदिर के बराबर पालना रखा गया है, जिसे फूलों से सजाया गया है. अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर वंदना ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला आएंगे, इसलिए उन्होंने भी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए खास तैयारी कर रखी है. बताया कि 22 जनवरी को अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी भगवा ड्रेस में नजर आएंगे. यही नहीं भगवा ड्रेस पहनकर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराएंगे. प्रसव कक्ष में भगवान श्री राम का लघु मंदिर बनाया गया है. जहां सबसे पहले नवजात शिशु को भगवान श्री राम के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद फूल मालाओं से सजाए गए पालने में नवजात शिशु को रखा जाएगा.

हनुमान चालीसा का होगा पाठ

डॉक्टर वंदना ने बताया कि डिलीवरी से पहले गर्भवती महिलाओं को भी भगवान श्री राम के दर्शन कराए जाएंगे. बताया कि 22 जनवरी को सुबह अस्पताल में हनुमान चालीसा का पाठ होगा. बताते चलें कि 22 जनवरी को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है और इस दिन का साक्षी बनने के लिए अपने स्तर से कुछ अलग करने की लोग कोशिश कर रहे हैं. चारों ओर माहौल राममय हो रहा है. सभी लोग भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कल जिस 84 सेकंड में रामलला की होगी स्थापना, उस वक्त बन रहा भगवान राम के जन्म के समय का योग

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के छठवें दिन का अनुष्ठान पूरा : 125 कलश के जल से रामलला का स्नान, लोरी सुनाकर दिया गया विश्राम

संभल के अस्पताल में डॉक्टरों ने 22 जनवरी के दिन को यादगार बनाने के लिए की है खास तैयारी.

संभल : 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. संभल के एक नर्सिंग होम में इस दिन को खास बनाने के लिए चिकित्सकों ने भी खास तैयारी कर रखी है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन चिकित्सक भगवा ड्रेस पहनकर एवं मंत्रोच्चार के साथ गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराएंगे. प्रसव के बाद सबसे पहले नवजात शिशु को कुछ देर के लिए भगवान श्री राम के लघु मंदिर में रखा जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह उत्साह

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर जगह तैयारी हो रही है. हवन- कीर्तन के साथ सभी सरकारी दफ्तरों, गली मोहल्लों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. चारों ओर भगवा ही नजर आ रहा है. पूरा माहौल राममय हो गया है. हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है और इसके लिए खास तैयारी कर रहा है. संभल में चिकित्सकों ने भी एक अनोखी पहल की है. एक अस्पताल में 22 जनवरी के दिन डिलीवरी होने पर विशेष छूट की घोषणा की गई है. वहीं चंदौसी स्थित सुभाष नर्सिंग होम में प्रसव कक्ष को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

नवजात के लिए बनाया श्री राम का लघु मंदिर, फूलों से सजा पालना

नर्सिंग होम में नवजात के कक्ष में भगवान श्री राम का लघु मंदिर बनाया गया है. इसी मंदिर के बराबर पालना रखा गया है, जिसे फूलों से सजाया गया है. अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर वंदना ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला आएंगे, इसलिए उन्होंने भी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए खास तैयारी कर रखी है. बताया कि 22 जनवरी को अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी भगवा ड्रेस में नजर आएंगे. यही नहीं भगवा ड्रेस पहनकर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराएंगे. प्रसव कक्ष में भगवान श्री राम का लघु मंदिर बनाया गया है. जहां सबसे पहले नवजात शिशु को भगवान श्री राम के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद फूल मालाओं से सजाए गए पालने में नवजात शिशु को रखा जाएगा.

हनुमान चालीसा का होगा पाठ

डॉक्टर वंदना ने बताया कि डिलीवरी से पहले गर्भवती महिलाओं को भी भगवान श्री राम के दर्शन कराए जाएंगे. बताया कि 22 जनवरी को सुबह अस्पताल में हनुमान चालीसा का पाठ होगा. बताते चलें कि 22 जनवरी को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है और इस दिन का साक्षी बनने के लिए अपने स्तर से कुछ अलग करने की लोग कोशिश कर रहे हैं. चारों ओर माहौल राममय हो रहा है. सभी लोग भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कल जिस 84 सेकंड में रामलला की होगी स्थापना, उस वक्त बन रहा भगवान राम के जन्म के समय का योग

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के छठवें दिन का अनुष्ठान पूरा : 125 कलश के जल से रामलला का स्नान, लोरी सुनाकर दिया गया विश्राम

Last Updated : Jan 21, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.