ETV Bharat / bharat

DNA रिपोर्ट से हुआ खुलासा, जानें आइसक्रीम में मिली उंगली किसकी थी - Finger In Ice Cream

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 11:07 PM IST

Mumbai Human Finger Inside an Ice Cream: पुणे की फैक्ट्री में बनी आइसक्रीम में उंगली मिलने के मामले में DNA रिपोर्ट आ गई है. DNA रिपोर्ट में पता चला है कि यह उंगली फैक्ट्री में काम करने वाले असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर ओमकार पोटे की थी.

Mumbai Human Finger Inside an Ice Cream
आइसक्रीम में मिली उंगली (ETV Bharat)

मुंबई: कुछ दिन पहले मुंबई के मलाड में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला था. अब DNA रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि यह उंगली पुणे की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर ओमकार पोटे (24) की थी. पुलिस उपायुक्त आनंद भोइते ने बताया कि DNA रिपोर्ट में साफ है कि आइसक्रीम में पाई गई उंगली ओमकार पोटे की थी.

ओमकार पोटे पुणे में फॉर्च्यून कंपनी में असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर है. 11 मई 2024 को आइसक्रीम पैक करते समय ओमकार पोटे के दाहिने हाथ की एक उंगली कट गई थी और उंगली का टुकड़ा पैकिंग के दौरान आइसक्रीम में चला गया था. पुलिस ने कर्मचारी के डीएनए सैंपल और उंगली के टुकड़े को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा था. मामले सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने फॉर्च्यून कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि कंपनी के जिम्मेदार स्टाफ की गिरफ्तारी की जाएगी.

ओमकार पोटे ने बीते अप्रैल में पुणे स्थित फॉर्च्यून डेयरी फैक्ट्री में असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया था. 11 मई की सुबह पैकिंग डिपार्टमेंट में काम करते समय दुर्घटना में उसकी बीच वाली उंगली का ऊपरी हिस्सा कट गया था. इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने ओमकार की घायल उंगली का इलाज किया. हालांकि, उसकी कटी उंगली का टुकड़ा नहीं मिला था.

पुलिस ने दर्ज किया था केस
आइसक्रीम में उंगली मिलने के बाद एक डॉक्टर ने 12 जून को मलाड पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने यम्मो ब्रांड के खिलाफ खाद्य पदार्थों में मिलावट और मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उंगली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. पुलिस ने कहा था कि खाद्य पदार्थ में शरीर के अंग की मौजूदगी से साजिश का संदेह पैदा होता है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- आइसक्रीम कोन में मिली कटी हुई उंगली, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई: कुछ दिन पहले मुंबई के मलाड में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला था. अब DNA रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि यह उंगली पुणे की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर ओमकार पोटे (24) की थी. पुलिस उपायुक्त आनंद भोइते ने बताया कि DNA रिपोर्ट में साफ है कि आइसक्रीम में पाई गई उंगली ओमकार पोटे की थी.

ओमकार पोटे पुणे में फॉर्च्यून कंपनी में असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर है. 11 मई 2024 को आइसक्रीम पैक करते समय ओमकार पोटे के दाहिने हाथ की एक उंगली कट गई थी और उंगली का टुकड़ा पैकिंग के दौरान आइसक्रीम में चला गया था. पुलिस ने कर्मचारी के डीएनए सैंपल और उंगली के टुकड़े को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा था. मामले सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने फॉर्च्यून कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि कंपनी के जिम्मेदार स्टाफ की गिरफ्तारी की जाएगी.

ओमकार पोटे ने बीते अप्रैल में पुणे स्थित फॉर्च्यून डेयरी फैक्ट्री में असिस्टेंट ऑपरेटर मैनेजर के पद पर ज्वाइन किया था. 11 मई की सुबह पैकिंग डिपार्टमेंट में काम करते समय दुर्घटना में उसकी बीच वाली उंगली का ऊपरी हिस्सा कट गया था. इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने ओमकार की घायल उंगली का इलाज किया. हालांकि, उसकी कटी उंगली का टुकड़ा नहीं मिला था.

पुलिस ने दर्ज किया था केस
आइसक्रीम में उंगली मिलने के बाद एक डॉक्टर ने 12 जून को मलाड पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने यम्मो ब्रांड के खिलाफ खाद्य पदार्थों में मिलावट और मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उंगली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. पुलिस ने कहा था कि खाद्य पदार्थ में शरीर के अंग की मौजूदगी से साजिश का संदेह पैदा होता है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- आइसक्रीम कोन में मिली कटी हुई उंगली, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.