ETV Bharat / bharat

सामने आया 'डीजल पराठा' का सच, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा तो ढाबा मालिक ने उगली सच्चाई - Diesel Paratha Reality - DIESEL PARATHA REALITY

Diesel Paratha Reality: डीजल पराठे को लेकर ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह न तो डीजल पराठा जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं.

Diesel Paratha
डीजल पराठा (Viral video)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 10:13 AM IST

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘डीजल पराठे’ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया था कि चंडीगढ़ के एक ढाबे पर डीजल से पराठा बनाकर ग्राहकों को परोसा जाता है. इस वीडियो को कुछ दिन पहले एक फूड ब्लॉगर ने इसे शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई और अब ढाबा पर जाकर इसकी जांच पड़ताल की. इसके बाद मामले की सच्चाई सामने आ गई. दरअसल, ढाबे पर पराठा बनाने वाले बबलू और मालिक चन्नी सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रही है. वह हमारे ढाबे की है, लेकिन वे डीजल से पराठा नहीं बनाते हैं.

उन्होंने बताया कि फूड ब्लॉगर ने उनके ढाबे पर बनने वाले पराठे के वीडियो को 'डीजल पराठा' का टाइटल दिया था. इसके चलते यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि वीडियो में कमेंट्री की गई है और पराठे पर डीजल डाला जा रहा है.

'डीजल पराठा जैसी कोई चीज नहीं बनाते'
इस संबंध में ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा, 'हम न तो 'डीजल पराठा' जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं. एक ब्लॉगर ने वह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था.यह कॉमन सेंस की बात है कि कोई भी डीजल से बना पराठा नहीं खाएगा.'

ब्लॉगर में माफी मांगी
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वीडियो वायरल हो रहा है, मुझे कल ही पता चला. संबंधित ब्लॉगर ने इसे हटा दिया है और लोगों से माफी मांगी है. हम केवल खाद्य तेल का ही इस्तेमाल करते हैं. यहां लोगों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाता है. हम यहां से लंगर भी सप्लाई करते हैं... हम लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करते.

फूड ब्लॉगर ने शेयर किया था वीडियो
बता दें कि हाल में एक्स यूजर @nebula_world ने एक वीडियो को शेयर किया था. वीडियो में एक शख्स को पराठा बनाता देखा जा सकता है. वीडियो शूट करने वाला शख्स बब्लू नाम के रसोइये से पूछता है कि वह क्या बना रहा है, जिसके जवाब में वह डीजल पराठा कहता है.

इस बीच बब्लू सबसे पहले आटे को बेलकर उसमें आलू भरते हैं. फिर वह इसे एक पैन में सेकता है.उसके बाद वह पराठे पर जमकर तेल डालते हुए कहता है कि यह डीजल है. यह वीडियो 12 मई को शेयर किया गया था.

यह भी पढ़ें- क्या आप खाना चाहेंगे ये वाला पराठा, वीडियो देख भड़के लोग

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘डीजल पराठे’ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया था कि चंडीगढ़ के एक ढाबे पर डीजल से पराठा बनाकर ग्राहकों को परोसा जाता है. इस वीडियो को कुछ दिन पहले एक फूड ब्लॉगर ने इसे शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई और अब ढाबा पर जाकर इसकी जांच पड़ताल की. इसके बाद मामले की सच्चाई सामने आ गई. दरअसल, ढाबे पर पराठा बनाने वाले बबलू और मालिक चन्नी सिंह ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रही है. वह हमारे ढाबे की है, लेकिन वे डीजल से पराठा नहीं बनाते हैं.

उन्होंने बताया कि फूड ब्लॉगर ने उनके ढाबे पर बनने वाले पराठे के वीडियो को 'डीजल पराठा' का टाइटल दिया था. इसके चलते यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि वीडियो में कमेंट्री की गई है और पराठे पर डीजल डाला जा रहा है.

'डीजल पराठा जैसी कोई चीज नहीं बनाते'
इस संबंध में ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा, 'हम न तो 'डीजल पराठा' जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं. एक ब्लॉगर ने वह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था.यह कॉमन सेंस की बात है कि कोई भी डीजल से बना पराठा नहीं खाएगा.'

ब्लॉगर में माफी मांगी
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वीडियो वायरल हो रहा है, मुझे कल ही पता चला. संबंधित ब्लॉगर ने इसे हटा दिया है और लोगों से माफी मांगी है. हम केवल खाद्य तेल का ही इस्तेमाल करते हैं. यहां लोगों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाता है. हम यहां से लंगर भी सप्लाई करते हैं... हम लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करते.

फूड ब्लॉगर ने शेयर किया था वीडियो
बता दें कि हाल में एक्स यूजर @nebula_world ने एक वीडियो को शेयर किया था. वीडियो में एक शख्स को पराठा बनाता देखा जा सकता है. वीडियो शूट करने वाला शख्स बब्लू नाम के रसोइये से पूछता है कि वह क्या बना रहा है, जिसके जवाब में वह डीजल पराठा कहता है.

इस बीच बब्लू सबसे पहले आटे को बेलकर उसमें आलू भरते हैं. फिर वह इसे एक पैन में सेकता है.उसके बाद वह पराठे पर जमकर तेल डालते हुए कहता है कि यह डीजल है. यह वीडियो 12 मई को शेयर किया गया था.

यह भी पढ़ें- क्या आप खाना चाहेंगे ये वाला पराठा, वीडियो देख भड़के लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.