ETV Bharat / bharat

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोले, हनुमान का चरित्र दिल में रखने से कल्याण होगा

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बैदानी गांव में बुधवार को बागेश्वर धाम (Dhirendra Shastri reached Baidani village) के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:34 AM IST

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चौबेपुर के बैदानी गांव पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री

कानपुर : चौबेपुर थाना क्षेत्र के बैदानी गांव में बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे. उनका यह कार्यक्रम 11 बजे से प्रस्तावित था, लेकिन कई घंटों के विलंब से कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे. इस दौरान पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आयोजक विमल सिंह चौहान ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. सुबह से ही भक्तों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चालू हो गया था. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की झलक पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पंडाल में मौजूद हजारों की संख्या में भक्तों का उत्साह दिखा. इस मौके पर उन्होंने भक्तों से हनुमानजी की सेवा के लिए कहा.

बैदानी गांव पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर : कानपुर के चौबेपुर के बैदानी गांव में दक्षिण मुखी बालाजी धाम सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा के बाद राम कथा चल रही है. बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री बैदानी गांव पहुंचे. इस दौरान कानपुर नगर देहात व आस-पास के दर्जनों जिलों के भक्तों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया. वाहनों को कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. कार्यक्रम के दौरान पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी को ना मान प्रिय है ना सम्मान प्रिय है हनुमान जी को सिर्फ और सिर्फ राम प्रिय हैं. पहाड़ो से जो टकराए उसे तूफ़ान कहते हैं, तूफानों से जो टकराए उसे इंसान कहते हैं, इंसानों से जो टकराए उसे शैतान कहते हैं जो शैतानों से टकराए उसे हनुमान कहते हैं. हनुमान जैसा देवता ना हुआ है ना ही कभी होगा. हनुमान सभी सुख प्रदान कर देते हैं, इसीलिए मेरे प्रियजनों उनके चरणों को पकड़ो. हनुमान का चरित्र दिल मे रखने से कल्याण होगा, यदि तुमने ऐसा कर लिया तो इस संसार में भटकने की जरूरत नहीं होगी.

कार्यक्रम के दौरान विमल सिंह चौहान, कार्यक्रम आयोजक अमित श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर विनय शुक्ला, कल्लू यादव, प्रधान सुशील पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह कुशवाहा, रजनीश दिवाकर समेत कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, NIA-इंटरपोल की मदद से दबोचा गया

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: 'मंदिरों में भीड़...और रामराज्य वाला हिंदुस्तान चाहिए', धीरेन्द्र शास्त्री ने बदली हिंदू राष्ट्र की मांग

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चौबेपुर के बैदानी गांव पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री

कानपुर : चौबेपुर थाना क्षेत्र के बैदानी गांव में बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे. उनका यह कार्यक्रम 11 बजे से प्रस्तावित था, लेकिन कई घंटों के विलंब से कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे. इस दौरान पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आयोजक विमल सिंह चौहान ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. सुबह से ही भक्तों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चालू हो गया था. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की झलक पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पंडाल में मौजूद हजारों की संख्या में भक्तों का उत्साह दिखा. इस मौके पर उन्होंने भक्तों से हनुमानजी की सेवा के लिए कहा.

बैदानी गांव पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर : कानपुर के चौबेपुर के बैदानी गांव में दक्षिण मुखी बालाजी धाम सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा के बाद राम कथा चल रही है. बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री बैदानी गांव पहुंचे. इस दौरान कानपुर नगर देहात व आस-पास के दर्जनों जिलों के भक्तों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया. वाहनों को कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. कार्यक्रम के दौरान पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी को ना मान प्रिय है ना सम्मान प्रिय है हनुमान जी को सिर्फ और सिर्फ राम प्रिय हैं. पहाड़ो से जो टकराए उसे तूफ़ान कहते हैं, तूफानों से जो टकराए उसे इंसान कहते हैं, इंसानों से जो टकराए उसे शैतान कहते हैं जो शैतानों से टकराए उसे हनुमान कहते हैं. हनुमान जैसा देवता ना हुआ है ना ही कभी होगा. हनुमान सभी सुख प्रदान कर देते हैं, इसीलिए मेरे प्रियजनों उनके चरणों को पकड़ो. हनुमान का चरित्र दिल मे रखने से कल्याण होगा, यदि तुमने ऐसा कर लिया तो इस संसार में भटकने की जरूरत नहीं होगी.

कार्यक्रम के दौरान विमल सिंह चौहान, कार्यक्रम आयोजक अमित श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर विनय शुक्ला, कल्लू यादव, प्रधान सुशील पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह कुशवाहा, रजनीश दिवाकर समेत कई लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, NIA-इंटरपोल की मदद से दबोचा गया

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: 'मंदिरों में भीड़...और रामराज्य वाला हिंदुस्तान चाहिए', धीरेन्द्र शास्त्री ने बदली हिंदू राष्ट्र की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.