ETV Bharat / bharat

गुजरात से अयोध्या पहुंचे प्रभु राम के भक्त; धातुओं से बनी हनुमान मूर्ति की घंटी और विशेष घड़ी मंदिर को भेंट की

Devotees of Lord Ram in Ayodhya : घड़ी में भगवान राम के 12 नामों का उल्लेख.

गुजरात से अयोध्या पहुंचे प्रभु राम के भक्त
गुजरात से अयोध्या पहुंचे प्रभु राम के भक्त (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 10:32 PM IST

अयोध्या : 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा और राम भक्तों का संकल्प पूरा हो गया है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद दुनिया भर से राम भक्त रामलला के प्रति अपने भाव से कुछ वस्तुओं को भेंट कर रहे है और लगातार यह सिलसिला जारी है. मंगलवार को जय भोले ग्रुप अहमदाबाद की ओर से आए 9 लोगों की एक टीम ने रामलला को अष्ट धातु की घंटी, राम नामवाली विशाल घड़ी शंख और विभिन्न प्रकार के सुगंध वाले इत्र को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा है.

गुजरात से अयोध्या पहुंचे प्रभु राम के भक्त (Video credit: ETV Bharat)


अहमदाबाद से आए दीपेश पटेल ने बताया कि यह हम लोगों के लिए बेहद खुशी का पल है, और आज गुजरात से दीपावली पर उपहार लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. हम लोग गुजरात से आए है. गुजरात में 51 शक्ति पीठों में से एक अरासुरी माता अम्बा का देव स्थान है. यह हृदय स्थान है, वहां से हमने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामलला को अजेय बाण अर्पित किया था और इस बार रामलला की पहली दिवाली है. इसलिए जय भोले ग्रुप की ओर से भगवान हनुमान की मूर्ति बनी घंटी लाए हैं. इसके साथ ही हम लोगों ने यह विशेष इत्र तैयार किया है जो नेचुरल है. उन्होंने कहा कि चंदन, अगर, कपूर, कमल, जल, कुमकुम, खुशीर और कूट ये आठ प्रकार के ईत्र हम रामलला के लिए लेकर आए हैं. इसके अलावा साथ में शंख लेकर आए हैं जो नेगेटिविटी को ख़त्म और पॉजिटिवीटी को लेकर आता है. हम एक विशेष घड़ी भी अयोध्या लेकर आए हैं. हमने 1784 घड़ी अभी तक देश भर के मंदिरों में दी हैं, लेकिन रामलला की जो घड़ी है वो विशेष रूप से तैयार की गई है.

उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के 12 नाम होते हैं तो इस घड़ी में हर समय, हर घटे, भगवान राम के 12 नामों का उल्लेख किया गया है. वह विशेष घड़ी हम अयोध्या मंदिर के अंदर अर्पण करने वाले हैं. इसका पूजन हम मंदिर से कराकर आए थे फिर भी हमने इन सबका विशेष पूजन गुजरात में किया गया है.

यह भी पढ़ें : VIDEO; स्वर्ग जैसे दिख रही रामनगरी, मंदिरों से लेकर गलियों तक बिखर रही सुनहरी छटा

यह भी पढ़ें : राम मंदिर में आज कर्नाटक के कलाकारों का ग्रुप पेश करेगा नृत्य, राम की पैड़ी पर रिहर्सल

अयोध्या : 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा और राम भक्तों का संकल्प पूरा हो गया है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद दुनिया भर से राम भक्त रामलला के प्रति अपने भाव से कुछ वस्तुओं को भेंट कर रहे है और लगातार यह सिलसिला जारी है. मंगलवार को जय भोले ग्रुप अहमदाबाद की ओर से आए 9 लोगों की एक टीम ने रामलला को अष्ट धातु की घंटी, राम नामवाली विशाल घड़ी शंख और विभिन्न प्रकार के सुगंध वाले इत्र को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा है.

गुजरात से अयोध्या पहुंचे प्रभु राम के भक्त (Video credit: ETV Bharat)


अहमदाबाद से आए दीपेश पटेल ने बताया कि यह हम लोगों के लिए बेहद खुशी का पल है, और आज गुजरात से दीपावली पर उपहार लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. हम लोग गुजरात से आए है. गुजरात में 51 शक्ति पीठों में से एक अरासुरी माता अम्बा का देव स्थान है. यह हृदय स्थान है, वहां से हमने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामलला को अजेय बाण अर्पित किया था और इस बार रामलला की पहली दिवाली है. इसलिए जय भोले ग्रुप की ओर से भगवान हनुमान की मूर्ति बनी घंटी लाए हैं. इसके साथ ही हम लोगों ने यह विशेष इत्र तैयार किया है जो नेचुरल है. उन्होंने कहा कि चंदन, अगर, कपूर, कमल, जल, कुमकुम, खुशीर और कूट ये आठ प्रकार के ईत्र हम रामलला के लिए लेकर आए हैं. इसके अलावा साथ में शंख लेकर आए हैं जो नेगेटिविटी को ख़त्म और पॉजिटिवीटी को लेकर आता है. हम एक विशेष घड़ी भी अयोध्या लेकर आए हैं. हमने 1784 घड़ी अभी तक देश भर के मंदिरों में दी हैं, लेकिन रामलला की जो घड़ी है वो विशेष रूप से तैयार की गई है.

उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के 12 नाम होते हैं तो इस घड़ी में हर समय, हर घटे, भगवान राम के 12 नामों का उल्लेख किया गया है. वह विशेष घड़ी हम अयोध्या मंदिर के अंदर अर्पण करने वाले हैं. इसका पूजन हम मंदिर से कराकर आए थे फिर भी हमने इन सबका विशेष पूजन गुजरात में किया गया है.

यह भी पढ़ें : VIDEO; स्वर्ग जैसे दिख रही रामनगरी, मंदिरों से लेकर गलियों तक बिखर रही सुनहरी छटा

यह भी पढ़ें : राम मंदिर में आज कर्नाटक के कलाकारों का ग्रुप पेश करेगा नृत्य, राम की पैड़ी पर रिहर्सल

Last Updated : Nov 5, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.