ETV Bharat / bharat

वीकेंड पर 88 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, 6.40 लाख पार पहुंचा आंकड़ा - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 रविवार के दिन उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है. आज 19 मई को 88 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 6 लाख 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 20024 (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 19, 2024, 10:43 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 6.40 लाख के पार पहुंच चुका है. चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है. केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा ढाई लाख से ऊपर पहुंच चुका है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के बावजूद भी यात्री उत्साह के साथ भगवान का भजन गाते चारधाम यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण चारधाम पर्यटन व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे हैं.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 19 मई रविवार को केदारनाथ धाम में 34,893 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 22,903 पुरुष, 11,355 महिलाएं और 635 बच्चे शामिल हैं. 10 मई को खुले बाबा केदार के कपाट के बाद अभी तक 2,81,713 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 19 मई रविवार को 28,055 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें 15,315 पुरुष, 11,460 महिला और 1268 बच्चे हैं. अभी तक कुल 1,20,757 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 19 मई रविवार को 11,067 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5879 पुरुष और 4955 महिलाएं और 233 बच्चे हैं. गंगोत्री धाम में अभी तक 1,12,508 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 19 मई रविवार को 14,135 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 6932 पुरुष, 7011 महिलाएं और 192 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 1,25,708 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई रविवार को 88,150 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 6,40,686 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

बीमार और घायलों की मदद कर डीडीआरएफ: केदारनाथ धाम की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्री बीमार एवं घायल भी हो रहे हैं. इस स्थिति में यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा बलों की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल एवं बीमार यात्रियों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है. सुरक्षा बलों की तत्काल कार्रवाई से तीर्थयात्रियों में भी खुशी देखने को मिल रही है.

घोड़े के पैर रखने से घायल हुई महिला: रविवार को डीडीआरएफ के जवान राहुल कुमार ने बताया कि नासिक महाराष्ट्र निवासी अनुसूया विलास शिवाले उम्र 50 वर्ष केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा रही थी. इस दौरान छौड़ी गदेरे के पास महिला यात्री के पैर पर घोड़े ने पैर रख दिया, जिस कारण महिला के पैर पर गंभीर चोट आ गईं. मौके पर मौजूद डीडीआरएफ की टीम ने महिला को तत्काल स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए उपचार के लिए गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला का उपचार किया.

वहीं डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीमें तैनात की गई है. ये टीमें किसी भी श्रद्धालु के बीमार एवं चोटिल होने पर सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर यात्री का तत्काल रेस्क्यू करते हुए उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा रहे हैं, जिससे बीमार एवं घायल व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कल खुलेंगे बाबा मदमहेश्वर के कपाट, गौण्डार में डोली का भव्य स्वागत

ये भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के चुनाव में व्यस्त होने पर विपक्ष हमलावर, कहा- CM ऐसे मंत्री को करें बर्खास्त

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 6.40 लाख के पार पहुंच चुका है. चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है. केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा ढाई लाख से ऊपर पहुंच चुका है.

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के बावजूद भी यात्री उत्साह के साथ भगवान का भजन गाते चारधाम यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण चारधाम पर्यटन व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे हैं.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 19 मई रविवार को केदारनाथ धाम में 34,893 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 22,903 पुरुष, 11,355 महिलाएं और 635 बच्चे शामिल हैं. 10 मई को खुले बाबा केदार के कपाट के बाद अभी तक 2,81,713 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए थे. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 19 मई रविवार को 28,055 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें 15,315 पुरुष, 11,460 महिला और 1268 बच्चे हैं. अभी तक कुल 1,20,757 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 19 मई रविवार को 11,067 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 5879 पुरुष और 4955 महिलाएं और 233 बच्चे हैं. गंगोत्री धाम में अभी तक 1,12,508 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 19 मई रविवार को 14,135 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 6932 पुरुष, 7011 महिलाएं और 192 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 1,25,708 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई रविवार को 88,150 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 6,40,686 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

बीमार और घायलों की मदद कर डीडीआरएफ: केदारनाथ धाम की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्री बीमार एवं घायल भी हो रहे हैं. इस स्थिति में यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा बलों की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल एवं बीमार यात्रियों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है. सुरक्षा बलों की तत्काल कार्रवाई से तीर्थयात्रियों में भी खुशी देखने को मिल रही है.

घोड़े के पैर रखने से घायल हुई महिला: रविवार को डीडीआरएफ के जवान राहुल कुमार ने बताया कि नासिक महाराष्ट्र निवासी अनुसूया विलास शिवाले उम्र 50 वर्ष केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जा रही थी. इस दौरान छौड़ी गदेरे के पास महिला यात्री के पैर पर घोड़े ने पैर रख दिया, जिस कारण महिला के पैर पर गंभीर चोट आ गईं. मौके पर मौजूद डीडीआरएफ की टीम ने महिला को तत्काल स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए उपचार के लिए गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला का उपचार किया.

वहीं डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीमें तैनात की गई है. ये टीमें किसी भी श्रद्धालु के बीमार एवं चोटिल होने पर सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर यात्री का तत्काल रेस्क्यू करते हुए उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा रहे हैं, जिससे बीमार एवं घायल व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कल खुलेंगे बाबा मदमहेश्वर के कपाट, गौण्डार में डोली का भव्य स्वागत

ये भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के चुनाव में व्यस्त होने पर विपक्ष हमलावर, कहा- CM ऐसे मंत्री को करें बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.