रोहतक: सूत्रों के मुताबिक सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले इमरजेंसी पैरोल मिल गई है. निर्वाचन आयोग ने पैरोल को मंजूरी दे दी है. पैरोल मिलने के बाद राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में रहेगा. हालांकि आदर्श चुनाव आचार संहिता को देखते हुए आयोग ने पैरोल के लिए 3 शर्त लगाई हैं.
पैरोल के लिए निर्वाचन आयोग ने लगाई 3 शर्तें
सूत्रों के अनुसार आयोग की ओर से प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र में पहली शर्त ये है कि राम रहीम जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में दौरा नहीं करेगा. इसके अलावा वो चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा और सोशल मीडिया में चुनाव से संबंधित किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा.
निर्वाचन आयोग की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर गुरमीत राम रहीम की ओर से शर्तों का उल्लंघन किया गया तो पैरोल रद्द कर दी जाएगी. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है जबकि 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. रोहतक के सुनारिया जेल में बंद राम रहीम का सिरसा, हिसार, अंबाला, कुरुक्षेत्र जिलों में खासा प्रभाव है. ऐसे में गुरमीत राम रहीम को इस समय पैरोल मिलना सवाल खड़े करता है.
4 सितंबर को पैरोल से वापस लौटा था राम रहीम
इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 21 दिन की फरलो के बाद 4 सितंबर को ही रोहतक जेल लौटा था. उसे वर्ष 2017 से अब तक 10 बार पैरोल या फरलो मिल चुकी है. बार-बार पैरोल मिलने पर राज्य सरकार पर कई तरह के सवाल भी उठे थे. शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि बिना इजाजत राम रहीम को पैरोल या फरलो न दी जाए. बाद में हाईकोर्ट ने पैरोल या फरलो का जिम्मा राज्य सरकार पर भी छोड़ दिया था.
गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हिस्सा के बाद रोहतक जेल लाया गया था. बाद में सीबीआई कोर्ट के विशेष जज जगदीप सिंह ने जेल में कोर्ट स्थापित कर 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या में गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई है. रणजीत सिंह हत्याकांड में तो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उसे बरी कर दिया.
राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल और फरलो
- 24 अक्टूबर 2020: अस्पताल में भर्ती मां से मिलने के लिए 1 दिन की पैरोल
- 21 मई 2021: मां से मिलने के लिए दूसरी बार 12 घंटे की पैरोल.
- 7 फरवरी 2022: परिवार से मिलने के लिए 21 दिन की फरलो.
- जून 2022: 30 दिन की पैरोल. यूपी के बागपत आश्रम भेजा गया.
- 14 अक्टूबर 2022: 40 दिन की पैरोल. बागपत आश्रम में रहा. म्यूजिक वीडियो जारी किया.
- 21 जनवरी 2023: छठीं बार 40 दिन की पैरोल मिली. शाह सतनाम सिंह की जयंती में शामिल बाहर आया.
- 20 जुलाई 2023: सातवीं बार 30 दिन की पैरोल.
- 21 नवंबर 2023: 21 दिन की फरलो.
- 19 जनवरी 2024: 50 दिन की फरलो पर बाहर आया.
- 13 अगस्त 2024: 21 दिन की फरलो.