ETV Bharat / bharat

दिल्ली से पटना और गया के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, अब रिजर्वेशन की नहीं पड़ेगी जरूरत - NEW train starts from DELHI TODAY - NEW TRAIN STARTS FROM DELHI TODAY

NEW train starts from Delhi: रेलवे ने 1 अप्रैल से दिल्ली से पटना और गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसके लिए रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होगी. ये ट्रेन आंनद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी.

आज से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुरू
आज से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुरू
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 12:13 PM IST

नई दिल्लीः यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने होली के उपरांत 1 अप्रैल से पटना और गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, पटना से हैदराबाद और पटना से विशाखापटनम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

पटना- गया के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

सोमवार को नई दिल्ली और आनंद विहार से पटना और गया के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. खास बात यह है कि दोनों ट्रेन के सिर्फ एक फेरे चलाए जाएंगे. यानी की ट्रेन यहां से जाएगी लेकिन लौटकर वापस नहीं आएगी. दोनों ट्रेनें शाम को चलेगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन की आवश्यकता नहीं है. लोग जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे. ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे वहां के लोगों को भी राहत मिलेगी.

आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, सोमवार शाम को आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अनारक्षित ट्रेन चलाई जाएगी. भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेनों में लोग अनारक्षित टिकट लेकर सफर कर सकते हैं. यानी की ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं है.

विंडो से या मोबाइल एप से टिकट खरीदने की सुविधा

लोग विंडो से या मोबाइल एप से जनरल टिकट खरीद सकते हैं. इसके बाद उस टिकट पर सफर कर सकते हैं. ट्रेन में सिर्फ जनरल कोच होंगे. ऐसी कोच नहीं रहेंगे. आनंद विहार से गया, दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से एक अप्रैल की शाम 7.20 बजे आनंद विहार गया स्पेशल ट्रेन (04070) रवाना होगी. यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सन होते हुए दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे गया पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें : ट्रेनों में 10 लाख या उससे ज्यादा नकद मिलने पर देना होगा हिसाब, जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट पर

नई दिल्ली से पटना

नई दिल्ली पटना स्पेशल ट्रेन (04096) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक अप्रैल की शाम 7.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर और पटना होते हुए हुए दो अप्रैल को दोपहर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी. लोग इन ट्रेनों में सफर कर गंतव्य तक जा सकते हैं. जिन रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी वहां पर भी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें : जल्द स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी, कल PM मोदी देंगे 10 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात

नई दिल्लीः यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने होली के उपरांत 1 अप्रैल से पटना और गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, पटना से हैदराबाद और पटना से विशाखापटनम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

पटना- गया के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

सोमवार को नई दिल्ली और आनंद विहार से पटना और गया के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. खास बात यह है कि दोनों ट्रेन के सिर्फ एक फेरे चलाए जाएंगे. यानी की ट्रेन यहां से जाएगी लेकिन लौटकर वापस नहीं आएगी. दोनों ट्रेनें शाम को चलेगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन की आवश्यकता नहीं है. लोग जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर सकेंगे. ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे वहां के लोगों को भी राहत मिलेगी.

आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, सोमवार शाम को आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अनारक्षित ट्रेन चलाई जाएगी. भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेनों में लोग अनारक्षित टिकट लेकर सफर कर सकते हैं. यानी की ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं है.

विंडो से या मोबाइल एप से टिकट खरीदने की सुविधा

लोग विंडो से या मोबाइल एप से जनरल टिकट खरीद सकते हैं. इसके बाद उस टिकट पर सफर कर सकते हैं. ट्रेन में सिर्फ जनरल कोच होंगे. ऐसी कोच नहीं रहेंगे. आनंद विहार से गया, दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से एक अप्रैल की शाम 7.20 बजे आनंद विहार गया स्पेशल ट्रेन (04070) रवाना होगी. यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सन होते हुए दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे गया पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें : ट्रेनों में 10 लाख या उससे ज्यादा नकद मिलने पर देना होगा हिसाब, जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट पर

नई दिल्ली से पटना

नई दिल्ली पटना स्पेशल ट्रेन (04096) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक अप्रैल की शाम 7.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर और पटना होते हुए हुए दो अप्रैल को दोपहर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी. लोग इन ट्रेनों में सफर कर गंतव्य तक जा सकते हैं. जिन रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी वहां पर भी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें : जल्द स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी, कल PM मोदी देंगे 10 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.