नई दिल्लीः मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में अब जांच की आंच केजरीवाल के परिवार तक पहुंच गई है. CM अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करेगी. यह बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर लिखी.
हालांकि, केजरीवाल ने पोस्ट शेयर करते हुए यह स्पष्ट नहीं किया है कि दिल्ली पुलिस आखिरकार किस सिलसिले में उनके माता-पिता से पूछताछ करने आएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में हो सकती है. इस मामले पर उन्होंने बुधवार को घटना के करीब 9 दिनों बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय चाहते हैं.
उधर, दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने श्रवण कुमार बनकर दिल्ली के हज़ारों बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाई है. आज मोदी जी उनके ही बुजुर्ग माता-पिता पर अत्याचार कर रहे हैं. मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपील करती हूं कि 25 मई को आप सभी को इस अत्याचार का बदला अपने वोट से लेना है.
उन्होंने आगे कहा, "मैं नरेंद्र मोदी और BJP से पूछना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल जी के बुजुर्ग पिता जो बिना सहारे चल नहीं सकते. उनकी माता जी जो अस्पताल से कुछ दिन पहले लौटी हैं. वो उस स्वाति मालीवाल को पीटेंगी जो ठाठ से सोफ़े पर बैठकर धमकी दे रही हैं. पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीज़ी कर रही हैं और बाहर बड़े आराम से गई थी. क्या प्रधानमंत्री मोदी इस स्तर तक गिर गये हैं, जो अब वो अरविंद केजरीवाल के बीमार और बुजुर्ग माता-पिता पर अत्याचार कर रहे हैं.
बता दें, स्वाति मालीवाल ने कहा था कि उनके साथ जब बिभव कुमार ने कथित तौर पर मारपीट की थी तो सीएम अरविंद केजरीवाल और उनका परिवार घर में मौजूद था. घटना वाले दिन घर में केजरीवाल के माता-पिता भी थे.
यह भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार बोले CM केजरीवाल, कहा- मैं भी चाहता हूं निष्पक्ष जांच हो
यह भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए SIT का गठन, बिभव को मुंबई ले गई दिल्ली पुलिस
यह भी पढ़ेंः 'पहले मुझे लेडी सिंघम कहते थे, अब भाजपा एजेंट बता रहे', स्वाति मालीवाल ने कहा- इन्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी
यह भी पढ़ेंः 'निर्भया कांड जैसा मेरा मामला, मुझे दबाने की हो रही कोशिश' - Swati Maliwal Nirbhya case
यह भी पढ़ेंः स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर चार जगह घाव, बाएं पैर और दायीं आंख के नीचे चोट